ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच में पुकोस्की को जगह मिलने की संभावना नहीं : गिलक्रिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मैच में पुकोस्की को जगह मिलने की संभावना नहीं : गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि उभरते हुए बल्लेबाज विल पुकोस्की को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि उभरते हुए बल्लेबाज विल पुकोस्की को भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी क्योंकि चयनकर्ता दबाव का सामना कर रहे जो बर्न्स को बाहर करने से हिचक रहे हैं। गिलक्रिस्ट ने हालांकि स्वीकार किया कि पुकोस्की को खिलाने के ‘ठोस कारण’ हैं।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि पुकोस्की के शेफील्ड शील्ड में लगातार 2 दोहरे शतक के साथ मजबूत दावा पेश करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के पारी का आगाज करने के लिए बर्न्स और डेविड वॉर्नर की जांची-परखी जोड़ी पर भरोसा करने की संभावना है। गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘‘यह सिर्फ मेरा नजरिया है लेकिन मुझे लगता है कि चयनकर्ता और टीम जो बर्न्स और डेविड वार्नर की साझेदारी का लुत्फ उठा रहे हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पुकोस्की का दावा मजबूत है लेकिन वे बेहद ठोस कारण के बिना इस साझेदारी (वॉर्नर और बर्न्स) को तोड़ने से हिचकेंगे। उनका मानना है कि वे एक दूसरे का साथ देते हैं।’’गिलक्रिस्ट ने कहा कि बर्न्स भले ही बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहा हो लेकिन टीम और चयनकर्ता वॉर्नर के साथ उनकी साझेदारी के महत्व को समझते हैं। पूर्व कप्तान मार्क टेलर सहित कई पूर्व खिलाड़ी भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से एडीलेड में दिन-रात्रि टेस्ट के साथ शुरू हो रही 4 मैचों की टेस्ट श्रृंखला की अंतिम एकादश में पुकोस्की को जगह देने की मांग कर चुके हैं।
चयन समिति के अध्यक्ष ट्रेवर होन्स और कोच जस्टिन लैंगर ने हालांकि संकेत दिए हैं कि बर्न्स को टेस्ट टीम से बाहर करने की संभावना नहीं है। बर्न्स इस साल 11.4 के औसत से ही रन बना पाए हैं और इस दौरान सिर्फ एक बार 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे लेकिन पिछली गर्मियों में 32 के औसत से 256 रन बनाकर वह ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे। साथ ही टिम पेन की टीम ने पिछली गर्मियों ने पांचों टेस्ट जीतकर टेस्ट रैंकिंग के शीर्ष पर जगह बनाई। गिलक्रिस्ट ने हालांकि कहा कि बर्न्स और पुकोस्की को लेकर अंतिम फैसला ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अगले महीने होने वाले अभ्यास मैच पर निर्भर करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।