इस समय दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। मैच के दूसरे दिन वेस्ट जोन के बल्लेबाज़ी पूरी तरह फ्लॉप रही। केवल पृथ्वी शॉ ऐसे बल्लेबाज़ रह जिन्होंने अच्छी बल्लेबाज़ी की और अर्धशतक लगाया। वेस्ट जोन की टीम अपनी पहली पारी में केवल 146 रन सिमट गई। साउथ जोन की तरफ से विदवथ कवरप्पा ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 7 विकेट हासिल किए।
मैच के दूसरे दिन साउथ जोन की टीम अपनी पहली पारी में 213 रन पर ऑलआउट हुई। साउथ जोन की तरफ से कप्तान हनुमा विहारी ने 63 रन और तिलक वर्मा ने 40 रन बनाए। वहीं वेस्ट जोन की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे तीन विकेट लिए। इसके बाद वेस्ट जोन ने अपनी पहली पारी की शुरुआत करते हुए कप्तान प्रियांक पांचाल का विकेट 27 रन के स्कोर पर खो दिया। पांचाल ने केवल 11 रन बनाए। हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ विकेट पर टिके रहे है और हाविक देसाई के साथ मिलकर 70 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 100 के करीब ले गए। लेकिन टीम का स्कोर जब 97 रन था, देसाई विदवथ कवरप्पा की गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और वहीं इसके बाद जब टीम का स्कोर 101 रन था, पृथ्वी शॉ भी 65 रन की पारी खेल आउट हो गए।
That’s 𝐋𝐮𝐧𝐜𝐡 𝐨𝐧 𝐃𝐚𝐲 𝟑 of #DuleepTrophy #Final #WZvSZ
An action-packed morning session
5️⃣ wickets scalped
7⃣4⃣runs scoredSouth Zone move to 57/2, lead by 124
We will be back for the Second Session shortly
💻 Ball by ball updates – https://t.co/ZqQaMA6B6M pic.twitter.com/pqi2ElxeGR
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) July 14, 2023
इसके बाद यहाँ से वेस्ट जोन का कोई भी बल्लेबाज़ विदवथ की गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाया। विदवथ ने वेस्ट जोन के पुरे मिडिल ऑर्डर को तोड़ रख दिया और चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज़ों को सस्ते में पवेलियन की राह दिखाई। पुजारा जिन्होंने सेमीफाइनल मुकाबल में शानदार शतक लगाया वो केवल 9 रन और सूर्यकुमार 8 रन बनाकर आउट हुए जबकि सरफराज तो अपना खता भी नहीं खोल पाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्ट जोन का स्कोर 129 रन पर 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद आज तीसरे दिन के खेल में पहले ही सेशन में वेस्ट जोन की टीम मात्र 17 रन जोड़ कर 146 के स्कोर पर सिमट गई। साउथ जोन की तरफ से दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ विदवथ कवरप्पा ने 19 ओवर में केवल 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किये।
इसके बाद साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की और दो विकेट अपने जल्दी खो दिए। सलामी बल्लेबाज़ रविकुमार समर्थ 5 रन और तीन नंबर पर खेलते हुए तिलक वर्मा भी केवल 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म होने तक साउथ जोन ने दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए है। क्रीज़ पर अनुभवी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल 23 रन और कप्तान हनुमा विहारी 25 रन बनाकर खेल रहे है। साउथ जोन के पास इस समय 124 रन की लीड हो चुकी है।