Pro Kabaddi League: तमिल थलाईवास ने तेलुगु टाइटन्स को क्लोज मैच हराया - Pro Kabaddi League: Tamil Thalaivas Beat Telugu Titans In A Close Match
Girl in a jacket

Pro Kabaddi league: तमिल थलाईवास ने तेलुगु टाइटन्स को क्लोज मैच में हराया

Bengaluru 13 दिसंबर Pro Kabaddi league में  नरेंद्र के शानदार प्रदर्शन से तमिल थलाईवास ने बुधवार को यहां अंतिम चरण में वापसी करते हुए Pro Kabaddi लीग Pro Kabaddi league में तेलुगु टाइटन्स पर 38-36 की रोमांचक जीत दर्ज की।FWQ6ucEiIwनरेंद्र ने थलाईवास के लिए 10 अंक जुटाये जबकि पवन सेहरावत और रॉबिन चौधरी ने टाइटन्स के लिए सात सात अंक हासिल किये।
पहले हाफ में थलाईवास ने 20-17 से बढ़त बनायी हुई थी।लेकिन 32वें मिनट में थलाईवास की बढ़त महज एक अंक की थी और स्कोर 25-24 था। लेकिन चार अंक की बढ़त से उसने स्कोर 32-28 कर दिया।टाइटन्स ने ‘सुपर टैकल’ से इसे 31-32 कर दिया। पर थलाईवास ने मैच के अंतिम मिनट में ‘आल आउट’ कर जीत हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।