रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने का Prithvi Shaw को मिला इनाम, भारतीय टीम में मिली जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने का prithvi Shaw को मिला इनाम, भारतीय टीम में मिली जगह

श्रीलंका के बाद अब भारत न्यूजीलैंड टीम का स्वागत करने को तैयार हैं। जहां श्रीलंका को अपने घर

श्रीलंका के बाद अब भारत न्यूजीलैंड टीम का स्वागत करने को तैयार हैं। जहां श्रीलंका को अपने घर पर भारतीय टीम ने टी20 और वनडे सीरीज हराने में कामयाब रही तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में घुसकर 2-1 से वनडे सीरीज जीत चुकी हैं। ऐसे में दोनों जीती हुई टीम के बीच की सीरीज होना एक रोमांचक भरा पल होगा। 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 3 मैचों का वनडे सीरीज और फिर इतने ही मैचों का टी20 सीरीज खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया भी भारत का दौरा करने जा रही हैं, जोकि 9 फरवरी से शुरू होगा। बीसीसीआई ने अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिए हैं, जोकि न्यूजीलैंड के दोनो सीरीज में और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में दिखेंगे।
1673679593 1
सबसे पहले आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में भारत के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को वापस टीम में जगह दी गई हैं। उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में रिकॉर्ड 379 रन बनाए थे, और उसी का परिणाम पृथ्वी शॉ को मिला हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि भारती की वनडे टीम लगभग वहीं है जो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेल रही हैं। इस स्क्वाड में शामिल हैं- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मो. शमी, मो. सिराज, उमरान मलिक। इस टीम में केएस भरत और शाहबाज अहमद दो नए नाम दिखाई दे रहे हैं। वहीं टी20 सीरीज के लिए जो 15 नाम का ऐलान किया गया है, उसमें एक बार फिर से आपको सिनीयर खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे। हालांकि बीसीसीआई के तरफ से यह साफ हो चुका है कि वो सीनियर खिलाड़ियों के बारे में टी20 में शामिल करने का सोचेंगे भी नहीं। तो टी20 स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी हैं, उनके नाम हैंः- हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), इशान किशन (wk), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, जितेश शर्मा (wk), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, शिवम मावी, पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार। टी 20 की टीम बिल्कुल वही है, जो हमें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान देखने को मिली थी।
1673679603 2
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों का नाम अनाउंस किया गया हैं, जिसमें लगभग वो सभी खिलाड़ी मौजूद हैं, जो बीते टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे थे। इस स्कोर्ड में शामिल हैंः- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), आर अश्विन, एक्सर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा , मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ईशान किशन और सूर्यकुमार टेस्ट स्क्वाड में नए चेहरे दिखाई दे रहे हैं। दोनों का प्रदर्शन वनडे और टी20 फॉर्मेट में तो जबरदस्त हैं, मगर टेस्ट में किस तरह का टेम्परामेंट दोनों ही खिलाड़ी से देखने को मिलेगा, ये समय आने पर पता लगेगा। 
1673679613 3
तो अब देखना है कि भारतीय टीम का अगला पड़ाव जोकि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है, वो कैसा होता हैं। हालांकि न्यूजीलैंड के बाद जो टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली है, उसमें भारतीय टीम की अग्नि परीक्षा होने वाली हैं क्योंकि वो सिर्फ एक सीरीज नहीं बल्कि एक डिसाइडर सीरीज है, जो कि भारतीय टेस्ट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट दिला सकता हैं। तो भारतीय टीम आगे इस टेस्ट में पास कर पाती है या नहीं ये देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।