Prithvi Shaw फैंस ने किया अटैक, फिर कार का पीछा कर झूठा आरोप लगाने की दी धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Prithvi Shaw फैंस ने किया अटैक, फिर कार का पीछा कर झूठा आरोप लगाने की दी धमकी

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सेल्फी देना पर गया भारी। जी हां, एक वीडियो सोशल

भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को सेल्फी देना पर गया भारी। जी हां, एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पृथ्वी शॉ के साथ एक महिला हाथापाई कर रही हैं। जोकि मुंबई के एक फाइव स्टार होटल के बाहर का बताया जा रहा है, जहां शॉ अपने दोस्तों के साथ डिनर करने गए थे। होटल में घुसने से पहले एक फैन ने शॉ को सेल्फी के लिए कहा, जिसके लिए शॉ मान गए। इसके बाद फिर शॉ होटल के अंदर चले गए और डिनर किया। फिर जब वो बाहर आए तो उनके साथ यह हादसा हुआ। 
1676617193 tt
दरअसल हाल ही में शॉ अपने दोस्त के साथ डिनर करके वापस बाहर आ रहे थे। वहां उनके फैन ने सेल्फी के लिए कहा तो शॉ ने उन्हें मना कर दिया। शॉ ने मना इसलिए किया क्योंकि फैन शॉ के होटल में घुसने से पहले ही सेल्फी ले चुका था और फिर वो अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। शॉ के मना करने पर फैन उनसे जबरदस्ती करने लगा और हाथापाई पर उतर गए। वहीं होटल से जब शॉ बाहर आए तब फैन पहले से ही लड़ाई करने  को तैयार थे। एक महिला फैन उन पर अटैक करने की कोशिश भी की और शॉ के दोस्ती की गाड़ी के शीशे को भी तोड़ दी।
1676617205 2
इसके बाद शॉ को दूसरे गाड़ी से घर भेजा गया। वहीं जब वो वापस घर जा रहे थे, तब जिससे गुट से शॉ की लगाई हुई थी उसने शॉ का पीछा किया और फिर पुलिस में झूठा आरोप लगाने की धमकी देते हुए उनके 50 हजार रुपए की मांग की।वहीं  मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने इस पूरे मामले के चलते 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिसमें की 6 अज्ञात लोग हैं और 2 लोगों की पहचान की जा चुकी हैं।इनमें से एक का नाम है शोभित ठाकुर और दूसरे का नाम है सपना गिल। पुलिस ने आरोपियों पर कई तरह की धारा लगाई है। 
1676617215 3
वहीं सपना गिल के वकील अली काशिफ खान का कहना है कि मारपीट सपना ने नहीं, बल्कि पृथ्वी शॉ ने की थी। वकील का यह भी कहना है कि पुलिस सपना को थाना में बैठा कर रखा और वो मेडिकल के लिए जाने नहीं दे रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 23 साल के शॉ की 537 दिन बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम में वापसी हुई थी, हालांकि उन्हें टीम में खेलने का मौका नहीं मिला था पर फिर भी भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था। वहीं अब शॉ के साथ हुए इस हादसे में आगे क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।