प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा RCB को सपोर्ट करने चहल की मंगेतर संग पहुंचीं, एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में दिखी खूबसूरत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा RCB को सपोर्ट करने चहल की मंगेतर संग पहुंचीं, एक्ट्रेस व्हाइट ड्रेस में दिखी खूबसूरत

आईपीएल 2020 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आईपीएल के 13वें सीजन के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस,

आईपीएल 2020 अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। आईपीएल के 13वें सीजन के प्लेऑफ में मुंबई इंडियंस, दिल्‍ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब चौथे स्‍थान के लिए हैदराबाद और कोलकाता के बीच रन रेट को लेकर जंग है। 
1604398274 dc rcb
बीते सोमवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला हुआ जिसमें दिल्ली ने बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया। लेकिन इस मैच में आरसीबी को चीयर करने स्टेडियम पहुंची बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा। इन दिनों अनुष्का शर्मा अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय करती नजर आ रही हैं। 
1604397817 anushka sharma
अनुष्का की बेबी बंप फ्लॉट करते कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट करने के बाद सामने आई हैं। विराट इस समय दुबई आईपीएल खेलने के लिए गए हुए हैं वहीं अनुष्का भी उनके साथ ही वहां पर है। आरसीबी के मैच में अक्सर मैदान पर अनुष्का शर्मा को देखा जाता है। 
1604397875 anushka
बीते मुकाबले में भी अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली और आरसीबी को चीयर करने पहुंची। मगर इस बार वह एक खास शख्स के साथ मैच को एन्जॉय करती आईं नजर। हम बात कर रहे हैं कि आरसीबी के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनश्री के साथ दिखाई दी। 
1604397938 anushka dhanshree
सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और धनश्री की एक साथ तस्वीर वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में दोनों मैच का लुफ्त उठाते हुए दिखाई दे रही हैं। हालांकि स्टेडियम में मैच के दौरान दोनों के बीच में सोशल डिस्टेंसिंग साफ नजर आई। 
1604398081 anushka (2)
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है कि एक सीट छोड़कर धनश्री और अनुष्का बैठी हुई हैं। अनुष्का ने व्हाइट आउटफिट इस दौरान पहना हुआ था और बेबी बंप उनका साफ दिखाई दे रहा था। जबकि प्रिंटेड ड्रेस में धनश्री दिखाई दीं। 
1604398122 anushka 3
बीते दिनों पहले सोशल मीडिया पर अनुष्का और विराट का एक वीडियो सामने आया था। दोनों के फैन क्लब ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया था। दरअसल जब मैच के दौरान टीम के सभी प्लेयर्स के साथ ग्राउंड में विराट थे तो वह स्टेडियम में बैठी अनुष्का शर्मा से इशारों में पूछते हैं कि उन्होंने खाना खा लिया?

View this post on Instagram

Couple Goals 💕 Follow ❤️ 🔥@music__and__masthi 🔥 ❤️ #Followusformore . . . 📽️ For more videos of 💕 📽️ #TollyWood #BollyWood #VideoSongs #Musically #Dance #DanceVideos 📽️🎥❤️ @instatrendsoffl #combination #love #viral#tiktok#telugulovesongs#telugulovefailurewhatsappstatus#telugulovers #telugulovesongs #telugudubssmash #viratkohli #virushka #anushkasharma DISCLAIMER ‌This photo, video or Audio is not owned by ourselves ‌The copyright credit goes to respective owners ‌This video is not used for illegal sharing or profit Making ‌This video is purely Fan made ‌If any problem Message us on Instagram and the video will be removed ‌No need to report or send strike ‌Credit/Removal:-@music__and__masthi

A post shared by MUSIC & MASTHI (@music__and__masthi) on

 इसका जवाब अनुष्का भी इशारे में पति को देती हैं कि हां खा लिया। फैन्स को विराट की अनुष्का की ऐसी केयर बहुत पसंद आई। इस दौरान अनुष्का ने रेड कलर का वनपीस पहना हुआ था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।