जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर में पहले मैच से ही रोमांच बना हुआ हैं। वहीं कल का मुकाबला वेस्टइंडीज और नेपाल के बीच खेला गया, जिसमें वेस्टइंडीज ने 101 रन से बाजी मार ली। इस मैच को जीताने में वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पहले शाई होप, उन्होंने 129 गेंदों पर 132 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल हैं और दूसरे है निकोलस पूरन, जो कि 94 गेंदों पर 115 रन बनाए। तो आइए आपको बताते है कल के इस मुकाबले का पूरा हाल।
दरअसल कल के मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसका फायदा वेस्टइंडीज ने जबरदस्त तरीके से उठाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरिबियन ने पूरे 50 ओवर खेलकर अपने 7 विकेट गंवाए और 339 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। इतने बड़े रन स्कोर करने में सबसे बड़ा हाथ शाई होप और निकोलस पूरन का था। इनके अलावा ओपनर बल्लेबाज ब्रेडन किंग ने 32, रोमन पॉवेल 29 और होल्डर 16 रन की अच्छी पारी खेली। वेस्टइंडीज के 55 पर 3 विकेट होने के बाद होप और पूरन ने इंनिंग को संभाला और चौथे विकेट के लिए 216 रन की साझेदारी की। शाई होप को उनकी 132 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
नेपाल के सामने 340 रन का लक्ष्य काफी बड़ा था। टीम ने भरपूर प्रयास किया लेकिन लक्ष्य से काफी दूर रह गई। 50वें ओवर में अपना अंतिम विकेट गवाने के बाद तक टीम सिर्फ 238 रन ही बना पाई थी। हालांकि आरिफ शेख 63, गुलशन झा 42 ने नेपाल की गाड़ी को आगे तो बढ़ाया, मगर कोई काम नहीं आई। वहीं जीत के साथ वेस्टइंडीज अपने ग्रुप में नंबर-1 पर आ चुके हैं। वेस्टइंडीज 2 मुकाबले में दोनों ही जीत चुके हैं। वहीं जिम्बाब्वे भी अपने दोनों मुकाबले को जीतकर दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। वहीं नीदरलैंड और नेपाल के 2-2 अंक है और दोनों क्रमश तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। वहीं अमेरिका अपने तीनों ही मुकाबले हार कर अंतिम स्थान पर हैं।
वहीं ग्रुप बी की बात करें तो ओमन फिलहाल नंबर-1 पर है 4 अंक के साथ।वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर श्रीलंका और स्कॉटलैंड है 2-2 अंको के साथ। वहीं आय़रलैंड और यूएई ने अभी तक अपने जीत का खाता नहीं खोला हैं। अब कल के दिन जिंबाब्वे और वेस्टइंडीज का मुकाबला खेला जाएगा, और जो भी टीम जीतेगी वो अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच जाएगी।