PKL23 : विनय के दमदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाईवाज को हराया
Girl in a jacket

PKL23 : विनय के दमदार प्रदर्शन से हरियाणा स्टीलर्स ने तमिल थलाईवाज को हराया

हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को यहां PKL23 में तमिल थलाईवाज को 36-31 से शिकस्त दी।

HIGHLIGHTS

  • पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 22-12 से बढ़त बनायी हुई थी
  • तमिल थलाईवाज ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन हार से नहीं बच सकी
  • अजिंक्य पवार ने 4 सफल और 4 असफल रेड के साथ सबसे ज्यादा अंक हासील कियाIMG 20240114 220007

विनय हरियाणा स्टीलर्स के स्टार खिलाड़ी रहे जिन्होंने 10 रेड अंक जुटाये जिसमें 7 सफल और 5 असफल रेड किया, जबकि डिफेंडर राहुल सेथपाल ने 3 सफल 2 असफल और 2 सूपर टेकल के साथ पांच टैकल अंक हासिल किये।
पहले हाफ के बाद हरियाणा स्टीलर्स ने 22-12 से बढ़त बनायी हुई थी।
तमिल थलाईवाज ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन हार से नहीं बच सकी। तमिल थलाईवाज की ओर से अजिंक्य पवार ने 4 सफल और 4 असफल रेड के साथ सबसे ज्यादा अंक हासील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।