PKL23 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने देशवाल के दम पर पुणेरी पलटन को हराया PKL23: Jaipur Pink Panthers Defeated Puneri Paltan On The Strength Of Deshwal
Girl in a jacket

PKL23 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने देशवाल के दम पर पुणेरी पलटन को हराया

अर्जुन देशवाल के 16 अंक के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स शनिवार को यहां PKL23 मैच में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए पुणेरी पलटन के लगातार आठ जीत के क्रम को रोकने में सफल रहा। जयपूर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे PKL23 का 69वॉ मैच में कप्तान अर्जुन देशवाल के शानदार खेल के चलते टुर्नामेंट मे दबदबा कायम रखने में सफल रहे।

HIGHLIGHTS

  • PKL23 : जयपुर पिंक पैंथर्स ने देशवाल के दम पर पुणेरी पलटन को हराया
  • जयपूर के एसएमएस इंडोर स्टेडीयम में खेला गया  PKL23 का 69वॉ मैच
  • PKL23 के अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज टीमों के बीच हुई इस रोमांचक मुकाबलाuntitled 202 6PKL23 के अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज टीमों के बीच हुई इस रोमांचक मुकाबले को जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच को 36-34 से जीत लिया। हालांकी,
    पुणेरी पलटन की टीम के पास पहले हाफ में 20-11 की बड़ी बढ़त थी लेकिन देशवाल के शानदार खेल के दम पर जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच का पासा पलट दिया और दुसरे हाफ मे अपनी बढ़त बनाने में कामयाब रहे।
    पुणेरी पलटन 12 मैचों में 10 जीत से 52 अंक के साथ PKL23 के अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स इतने ही मैचों में आठ जीत और 48 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।