PKL23 : गुजरात जाइंट्स ने दबंग दिल्ली को दबोचा
Girl in a jacket

PKL23 : गुजरात जाइंट्स ने दबंग दिल्ली को दबोचा

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले जा रहे PKL23 के 76वें मैच में गुजरात जाइंट्स ने दबंग दिल्ली के जीत के सिलसिले पर रोक लगाते हुए PKL23 के मैच में उसे बुधवार को 31- 26 से हराया।

HIGHLIGHTS

  • PKL23 में गुजरात जाइंट्स ने दबंग दिल्ली को हराया
  • दीपक कि कप्तानी में गुजरात ने दिल्ली के विजय रथ को रोका
  • दिल्ली ने जल्दी ही बढ़त बना ली थी लेकिन गुजरात ने समय पर वापसी कीdabang delhi

दीपक कि कप्तानी में गुजरात ने दिल्ली के विजय रथ को रोका और उसके जीत के रास्ते में बाधा बन गए। गुजरात की ओर से दीपक ने सबसे ज्यादा 6 अंक हासिल किए । जबकि दिल्ली के कप्तान आशु मलिक ने टोटल 25 रेड में 13 सफल 4 असफल रेड के साथ 13 अंक टीम के लिए जुटाए जो की दिल्ली के लिए इस मैच सबसे ज्यादा अंक दिलाने वाले खिलाड़ी रहे, पर मैच को अपने पाले मे करने मे असफल रहे।

दिल्ली ने जल्दी ही बढ़त बना ली थी लेकिन गुजरात ने समय पर वापसी की और प्रतीक दहिया ने आठवें मिनट में पहला आल आउट किया जिसके बाद दिल्ली बेकफूट पर चली गई इसके बाद से दिल्ली की टीम उबर ही नहीं सकी, जिसके बाद गुजरात नें मैच जीत कर अपना परचम लहराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।