PKL23 : बंगाल वारियर्स की जीत में नायक रहे कप्तान मनिंदर
Girl in a jacket

PKL23 : बंगाल वारियर्स की जीत में नायक रहे कप्तान मनिंदर

मनिंदर सिंह के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वारियर्स ने सोमवार को PKL23 के 1000वें मैच में बेंगलुरू बुल्स को 35 – 29 से हराया, खेल के दौरान मनिंदर ने शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए कुल 16 रेड लगाए जिसमे 9 सफल, 2 असफल और 5 खाली रेड के साथ 9 अंक हासिल करने में सफल रहे। बंगाल वारियर्स की ओर से मनिंदर के बाद सबसे ज्यादा 4 अंक नीतीन ने हासिल किया, उन्होनें कुल 16 रेड मे 9 खाली 4 सफल 3 असफल रेड खेले।

HIGHLIGHTS

  • PKL23 : बंगाल वारियर्स की जीत में मनिंदर चमके
  • PKL23 के 73वे मैच में बेंगलुरू बुल्स मात्र 29 अंक पर सिमट गए
  • अंक तालिका में बंगाल वारियर्स छठे तो बेंगलुरू नौवे स्थान परBengal Warriors vs Bengaluru Bulls 2 scaled 1

PKL23 के 73वे मैच में बेंगलुरू बुल्स मात्र 29 अंक पर सिमट गए
बुल्स की टीम ने मात्र 29 अंक प्राप्त किए जिसके कारण वह बंगाल वारियर्स मे मात खा गए। बुल्स की ओर से सबसे ज्यादा भरत ने 10 अंक प्राप्त किए जिसमें उन्होनें कुल 15 रेड की जिसमें 8 सफल 5 असफल और 2 खाली रेड रहे और वह कुल 10 अंक टीम के खाते मे जुटा पाए, लेकिन टीम कि नैया पार नहीं लगा पाए।

अंक तालिका में बंगाल वारियर्स छठे तो बेंगलुरू नौवे स्थान पर
अंक तालिका में बंगाल वारियर्स 13 मैचो में 38 अंक हासिल कर छठे स्थान पर बनी हुई है। वहीं बेंगलुरू बुल्स 32 अंक लेकर नौवे पायदान पर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।