PKL 23: U-mumba ने थमाई Tamil Thalaivas को सीजन-10 की दूसरी हार - PKL 23: U-Mumba Hands Tamil Thalaivas Second Defeat Of Season-10
Girl in a jacket

PKL 23: U-mumba ने थमाई Tamil thalaivas को सीजन-10 की दूसरी हार

PKL 23 के 28वें मुकाबले में U-mumba ने Tamil thalaivas को 46-33 से हराया। यह मुकाबला पुणे लेग के दौरान श्री शिव काम्प्लेक्स में खेला गया। यह दिन का दूसरा मुकाबला था।

HIGHLIGHTS

  • U-mumba ने Tamil thalaivas को 46-33 से हराया
  • U-mumba के लिए गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 11 अंक अर्जित किये
  • नरेंदर ने सुपर 10 लगाया
  • U-mumba अंक तालिका में 5 मैच में 16 अंको के साथ चौथे पायदान पर पहुँचा
  • थलाइवाज 4 मैच खेलने के बाद 10 अंको के साथ अंकतालिका में 11वें स्थान पर है aRJyHtMKfD

U-mumba के लिए गुमान सिंह ने सबसे ज्यादा 11 अंक अर्जित किये जबकि आमिर मुहम्मद ज़फरदानेश ने सुपर 10 लगाया वहीँ ऑलराउंडर सोमनाथ और डिफेंडर सोमबीर ने 5-5 अंक आपस में बाटें। दूसरी तरफ Tamil thalaivas की तरफ से उनके नरेंदर ने सुपर 10 लगाया जबकि अजिंक्य पवार ने 7 पॉइंट अर्जित किए लेकिन यह तमिल टीम की सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर पाया। इस जीत के साथ U-mumba अंक तालिका में 5 मैच में 16 अंको के साथ चौथे पायदान पर पहुँच गया है जबकि दूसरी तरफ Tamil thalaivas की पिछले मैच में जीत के बाद अब फिर से हार आ चुकी है। थलाइवाज के अभी सिर्फ 4 मैच हुए हैं और वह 10 अंको के साथ अंकतालिका में 11वें स्थान पर है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।