PKL 23 : Telugu Titans को मिली सीजन 10 की छठी हर, पवन सहरावत ने लगाया सुपर-10 - PKL 23: Telugu Titans Got The Sixth Defeat Of Season 10, Pawan Sehrawat Hit Super-10
Girl in a jacket

PKL 23 : Telugu Titans को मिली सीजन 10 की छठी हर, पवन सहरावत ने लगाया सुपर-10

PKL 23 का 39वां मुकाबला Bengaluru Bulls और Telugu Titans के बीच खेला गया, PKL 23 इस वक़्त चेन्नई में खेला जा रहा है और यह मुकाबला भी इसी लेग के दौरान एसडीएटी मल्टी पर्पस इनडोर स्टेडियम में खेला गया। यह रविवार को खेला गया दूसरा मुकाबला था। मुकाबले में Bengaluru ने Telugu Titans की टीम एक करीबी मुकाबले में 2 पॉइंट से हरा दिया मैच की अंतिम स्कोर-लाइन बेंगलुरु के पक्ष में 33-31 से रही।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23 का 39वें मैच में Bengaluru ने Telugu Titans को 33-31 से हराया।
  • पवन सहरावत ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 13 पॉइंट हासिल किए।
  • Telugu Titans की टीम अभी भी अंतिम स्थान पर ही पड़ी हुई है। bengaluru bulls vs telugu titans pkl feature 2023 12 f435196b02edc249174d428833c442d1

Bengaluru Bulls की तरफ से विकास कंडोला ने 5, सुरजीत सिंह ने 7, जबकि भारत ने 6 पॉइंट हासिल किए टीम के कप्तान सौरभ नंदल केवल 3 पॉइंट ले पाए और पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए लेकिन इसके बावजूद टीम ने यह करीबी मुकाबला जीतने में सफल हुई Telugu Titans के कप्तान पवन सहरावत ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 13 पॉइंट हासिल किए लेकिन उनका अकेला प्रयास टीम को सीजन 10 की छठी हार से नहीं बचा सकी। इस जीत के बाद Bengaluru Bulls की टीम के 8 मुकाबलों में 3 जीत के साथ 19 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में सातवें पायदान पर पहुँच गई है। Telugu Titans की टीम अभी भी अंतिम स्थान पर ही पड़ी हुई है इस टीम के 7 मुकाबलों में सिर्फ 8 ही अंक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।