PKL 23 : Telugu Titans को मिली सीजन 10 की 9वीं हार - PKL 23: Telugu Titans Get 9th Defeat Of Season 10
Girl in a jacket

PKL 23 : Telugu Titans को मिली सीजन 10 की 9वीं हार

PKL 23 के 59वें मुकाबले में Gujrat Giants का सामना Telugu Titans से हुआ, मुंबई लेग में खेले गए इस मैच में Gujrat Giants ने Telugu Titans को 37-30 से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23  में Gujrat Giants ने Telugu Titans को 37-30 से हरा दिया।
  • Gujrat Giants  39 अंको के साथ दूसरे पायदान पर पहुंचा 
  • Telugu Titans अभी भी सबसे निचले पायदान पर। MixCollage 02 Dec 2023 10 58 PM 7427

Gujrat Giants मैच के शुरूआती हाफ़ में Telugu Titans से पीछे चल रही थी लेकिन उसके बाद राकेश के शानदार सुपर 10 और दीपक सिंह के 9 पॉइंट की बदौलत Gujrat Giants ने शानदार वापसी करते हुए पहले मैच में पकड़ बनाई और फिर मैच को जीत लिया। Telugu Titans के लिए यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं। इस मैच में टीम के कप्तान पवन सहरावत ने 8 पॉइंट बनाए, जबकि संजीवी ने 7 पॉइंट का योगदान दिया। लेकिन इन दोनों का ही प्रयास विफल रहा और टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के बाद Gujrat Giants 11 मुकाबलों के बाद 39 अंको के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं दूसरी तरफ Telugu Titans अभी भी सबसे निचले पायदान पर ही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।