PKL 23 : Telugu Titans को आखिरकार सीजन की पहली जीत हुई नसीब - PKL 23: Telugu Titans Finally Get Their First Win Of The Season
Girl in a jacket

PKL 23 : Telugu Titans को आखिरकार सीजन की पहली जीत हुई नसीब

PKL 23 के 35वें मुकाबले में Telugu Titans का सामना हरियाणा स्टीलर्स से हुआ, यह मुकाबला चेन्नई के एसडीएटी इनडोर स्टेडियम में खेला गया। Telugu Titans को आखिरकार सीजन 10 की पहली जीत नसीब हुई और हरियाणा स्टीलर्स को एक करीबी मुकाबले में 37-36 से हराया।

HIGHLIGHTS

  • Telugu Titans को आखिरकार सीजन 10 की पहली जीत नसीब हुई।
  • Telugu Titans ने  हरियाणा स्टीलर्स को 37-36 से हराया।
  • हरियाणा की टीम अंकतालिका में तीसरे स्थान पर काबिज़ है। pawan sehrawat vs haryana steelers pkl feature 2023 12 1c0a61a603d28661760ddb065afe2a99 3x2 1

Telugu Titans के कप्तान पवन सेहरावत ने सुपर 10 लगाया उसके अलावा अजीत पवार ने 7 और संदीप ढुल ने 5 पॉइंट हासिल किए। हरियाणा स्टीलर्स की तरफ से शिवम् पात्रे ने 12 पॉइंट बनाए जबकि विनय ने भी 9 पॉइंट अर्जित किये लेकिन वह अपने सुपर 10 से सिर्फ 1 अंक से चूक गए लेकिन इन दोनों को कोई और खिलाड़ी साथ नहीं दे पाया और टीम अंत में 1 अंक से मैच हार गई।
इस जीत के साथ Telugu Titans की टीम का जीत का खता खुल गया है और टीम 6 मुकाबलों में 1 जीत और 5 हार के बाद 7 अंको के साथ 12वें पायदान पर ही है। इस हार के बाद हरियाणा को 1 अंक मिला है और यह टीम 6 मुकाबलों में 4 जीत और 2 हार के साथ 21 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर काबिज़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।