PKL 23 : Tamil Thalaivas ने लगाया हार का सिक्सर - PKL 23: Tamil Thalaivas Hit A Sixer To Defeat
Girl in a jacket

PKL 23 : Tamil Thalaivas ने लगाया हार का सिक्सर

PKL 23 के 44वें मुकाबले में Tamil Thalaivas का मुकाबला Gujrat Fortune Giants से हुआ। यह मुकाबला बहुत ही शानदार रहा इस मैच के अंत में स्कोरलाइन 33-30 से गुजरात के फेवर में रही।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23 के 44वें मुकाबले में Gujrat Fortune Giants ने Tamil Thalaivas को 33-30 से हराया।
  • जीत के साथ Gujrat Fortune Giants तीसरे पायदान पर पहुँचा
  • Tamil Thalaivas टीम की यह इस सीजन की छठी हार है Gujarat Giants vs Tamil Thalaivas 3 scaled.jpg

इस जीत के साथ Gujrat Fortune Giants को 5 अंक मिले और यह इस टीम की पांचवी जीत थी। इस जीत के साथ Gujrat Fortune Giants तीसरे पायदान पर पहुँच गया Gujrat Fortune Giants के 8 मुकाबलों में कुल 28 पॉइंट हैं, वहीं इस हार से Tamil Thalaivas टीम की हालत और खस्ता हो गई है। टीम की यह इस सीजन की छठी हार है और सिर्फ 2 जीत के साथ यह टीम अंकतालिका में 11 वें पायदान पर है। Gujrat Fortune Giants के लिए राकेश ने 9, प्रतीक दहिया ने 8,सोमबीर ने 4 जबकि कप्तान फज़ल अत्राचली ने 3 पॉइंट हासिल किये। दूसरी तरफ Tamil Thalaivas के लिए अजिंक्य पवार ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 11 पॉइंट हासिल किये। उनका साथ नरेंदर ने बखूबी निभाते हुए 7 पॉइंट हासिल किये लेकिन इन दोनों का कोई अन्य खिलाड़ी सहयोग नहीं कर पाया जो Tamil Thalaivas टीम की हार का मुख्या कारण रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।