PKL 23 : Puneri Paltan ने Telugu Titans को पढ़ाया कबड्डी का असली पाठ - PKL 23: Puneri Paltan Teach Telugu Titans A Real Lesson Early On
Girl in a jacket

PKL 23 : Puneri Paltan ने Telugu Titans को पढ़ाया कबड्डी का असली पाठ

PKL 23 के 51वें मैच में Puneri Paltan ने Telugu Titans को एकतरफा अंदाज़ में धुल चटाते हुए 54-18 से शिकस्त दी। यह मुकाबला नोएडा लेग के दौरान नोएडा इंडोर स्टेडियम में खेला गया।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23 के 51वें मैच में Puneri Paltan को 54-18 से रौंदा
  • Puneri Paltan अंकतालिका में पहले पायदान पर बरकरार
  • Telugu Titans की PKL 23 की आठवीं हार  telugu titans vs puneri paltan 600 1704124465

Puneri Paltan की टीम से मोहित गोयत ने सबसे ज्यादा 13 पॉइंट दर्ज़ किए, इसके अलावा असलम मुश्तफा ने 8, अबिनेश नादराजन ने 5, गौरव खत्री ने 6, मोहम्मदरेज़ा चियानेह ने 5 पॉइंट बनाए। Puneri Paltan की टीम ने मैच के पूरे 40 मिनट गेम में पकड़ बनाए रखी और Telugu Titans की टीम को वापसी का कोई भी चांस नहीं दिया। Telugu Titans की तरफ से संदीप ढुल ने सबसे ज्यादा 5 पॉइंट बनाए, टीम के कप्तान पवन सहरावत केवल 2 पॉइंट ही बना सके। इस जीत के बाद Puneri Paltan की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुँच गई है। टीम की यह PKL 23 की सातवीं जीत है जबकि दूसरी तरफ Telugu Titans की टीम का यह सीजन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है यह PKL 23 की आठवीं शिकस्त है और टीम सबसे निचले पायदान पर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।