PKL 23: Puneri Paltan ने Bengaluru Bulls को पढ़ाया कबड्डी का असली पाठ- PKL 23: Puneri Paltan Taught Real Lesson Of Kabaddi To Bengaluru Bulls
Girl in a jacket

PKL 23: Puneri Paltan ने Bengaluru Bulls को पढ़ाया कबड्डी का असली पाठ

PKL 23 के 33 वें मुकाबले में Puneri Paltan ने Bengaluru Bulls को बहुत ही बुरी तरह धो दिया। Puneri Paltan ने 43-18 के भारी अंतर से इस मैच जीत दर्ज़ की। Puneri Paltan के लिए मोहित गोयत ने सबसे ज़्यादा 8 पॉइंट हासिल किये जबकि कप्तान असलम मुस्तफा ने भी 6 पॉइंट बनाए इसके अलावा मोहम्मद रेज़ा ने भी 7 पॉइंट का योगदान दिया।

HIGHLIGHTS 

  • Puneri Paltan ने 43-18 के भारी अंतर से Bengaluru Bulls को हराया 
  • Bengaluru Bulls के 7 मुकाबलों में 5वीं हार
  • Puneri Paltan 26 अंको के साथ शीर्ष पर मौजूद Puneri Paltan vs Bengaluru Bulls 2 scaled.jpg

Bengaluru Bulls पूरी तरह मैच में पिछड़ती हुई ही नज़र आई और मैच में कहीं से भी पुणे की टीम के आगे ठहरते हुए नज़र नहीं आई विकास कंडोला के 5 और रोहित कुमार के 6 पॉइंट नहीं होते टीम की हालत इससे भी खस्ता होती। इन दोनों के अलावा भी कोई खिलाड़ी इस मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस जीत के साथ Puneri Paltan को पूरे 5 अंक मिले जबकि Bengaluru Bulls को बिना अंक के ही संतोष करना पड़ा। अंकतालिका में अब Puneri Paltan के 26 अंक हो गए हैं और टीम शीर्ष पर मौजूद है दूसरी तरफ Bengaluru Bulls के 7 मुकाबलों में यह 5वीं हार है और यह टीम अंकतालिका में 14 अंको के साथ आंठवे पायदान पर गिर गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।