PKL 23 : Puneri Paltan जीत के चौके से टॉप पर बरक़रार - PKL 23: Puneri Paltan Remains On Top With Four Wins
Girl in a jacket

PKL 23 : Puneri Paltan जीत के चौके से टॉप पर बरक़रार

PKL 23 के 42वें मुकाबले में टॉप पर चल रही हैं Puneri Paltan का सामना Patna Pirates से चेन्नई के एसडीएटी इंडोर स्टेडियम में हुआ। Puneri Paltan ने एकतरफा अंदाज़ में Patna Pirates को 46-28 से हरा दिया। Puneri Paltan की तरफ से पंकज मोहिते ने 11 पॉइंट बनाए, मोहित गोयत भी अपने सुपर-10 से सिर्फ एक अंक से चूक गए जबकि मोहम्मद रेज़ा चिनाया ने भी 6 पॉइंट बनाए।

HIGHLIGHTS

  • Puneri Paltan ने Patna Pirates को 46-28 से हराया।
  • पंकज मोहिते ने 11 पॉइंट बनाए
  • Puneri Paltan की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर बरकरार
  • Patna Pirates की 7 मुकाबलों में चौथी हार Puneri Paltan Vs Patna Pirates scaled.jpg

Puneri Paltan ने मैच की शुरुआत से ही Patna Pirates की टीम पर दबाव बनाया और उन्हें किसी भी घड़ी गेम में आगे आने का मौका ही नहीं दिया Patna Pirates की तरफ से रेडर सचिन ने 8 पॉइंट बनाए जबकि सुधाकर ने हाई-फाइव लगाया, लेकिन यह दोनों भी टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस जीत के साथ Puneri Paltan की टीम अंकतालिका में पहले स्थान पर और मज़बूत हो गई है Puneri Paltan 7 में से 6 मुकाबले जीतकर 31 अंको के साथ पहले स्थान पर मौज़ूद हैं जबकि Patna Pirates की यह PKL 23 की 7 मुकाबलों में यह चौथी हार है और यह टीम 17 अंको के साथ 9वें स्थान पर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।