PKL 23 : Puneri Paltan ने दर्ज की सीजन की दसवीं जीत PKL 23: Puneri Paltan Registered Its Tenth Win Of The Season
Girl in a jacket

PKL 23 : Puneri Paltan ने दर्ज की सीजन की दसवीं जीत

PKL 23 के 68वें मैच में Puneri Paltan का सामना गुजरात जायंटस से हुआ, यह मुकाबला जयपुर लेग के दौरान खेला गया, पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंटस को इस मुकाबले मे 37-17 के भारी अंतर से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

  • Puneri Paltan ने दर्ज की सीजन की दसवीं जीत
  • पुनेरी पलटन ने गुजरात जायंटस को 37-17 से हराया 
  • पुनेरी पलटन अंक तालिका मे टॉप पर मौजूद puneri paltan vs gujarat giants 2 fotor 2024011293844 2024 01 30a1971e8b4e722136ee9a5320bfc00c

Puneri Paltan की तरफ से असलम मुश्तफा ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 10 पॉइंट अर्जित किए, इनके अलावा गौरव खत्री ने 6 और मोहम्मद रेजा ने 5 पॉइंट का योगदान दिया। गुजरात जायंटस का कोई भी खिलाड़ी मैच मे अपनी छाप नहीं छोड़ पाया सोमवीर ने सबसे ज्यादा 6 पॉइंट का योगदान दिया इनके अलावा अन्य सारे खिलाड़ी मैच में फ्लॉप रहे। Puneri Paltan की यह PKL 23 की 10वीं जीत है और यह टीम अंक तालिका मे टॉप पर चल रही है वही गुजरात जायंटस की सीजन 10 की यह पांचवी हार है और टीम चौथे स्थान पर खिसक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।