PKL 23 : Pardeep Narwal के डबल सुपर 10 के बावजूद Patna Pirates जीता - PKL 23: Patna Pirates Won Despite Pardeep Narwal's Double Super 10
Girl in a jacket

PKL 23 : Pardeep Narwal के डबल सुपर 10 के बावजूद Patna Pirates जीता

PKL 23 के 52वें मैच में Patna Pirates का सामना UP Yoddha से हुआ, इस मैच में पटना का पुराना लाल Pardeep Narwal अपनी पुरानी टीम के खिलाफ ही मैदान पर फिर से उतरे थे। इस मैच में Patna Pirates ने UP Yoddha को 48-41 से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23 के 52वें मैच में Patna Pirates ने UP Yoddha को 48-41 से हरा दिया।
  • UP Yoddha की यह PKL 23 की छठी हार।
  • Patna Pirates अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुँची।UP PAT1704110272080

पटना की टीम से सचिन ने सबसे ज्यादा 15 पॉइंट दर्ज़ किए, इसके अलावा मंजीत ने 9, नीरज कुमार ने अपना हाई फाइव लगाया। Patna Pirates ने पूरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और UP Yoddha की टीम को वापसी का कोई भी चांस नहीं दिया। UP Yoddha की तरफ से टीम के कप्तान Pardeep Narwal ने शानदार प्रदर्शन किया और डबल सुपर 10 लगाते हुए 22 पॉइंट बनाए। इस जीत के बाद Patna Pirates की टीम अंकतालिका में ऊंची छलांग लगाते हुए चौथे स्थान पर पहुँच गई है। टीम की यह PKL 23 की पांचवी जीत है जबकि दूसरी तरफ UP Yoddha की यह सीजन 10 की छठी हार है जिस कारण यह टीम इस सीजन में 10वें पायदान पर खिसक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।