PKL 23 : Patna Pirates ने दर्ज़ की सीजन की तीसरी जीत - PKL 23: Patna Pirates Register Third Win Of The Season
Girl in a jacket

PKL 23 : Patna Pirates ने दर्ज़ की सीजन की तीसरी जीत

PKL 23 के 34वें मुकाबले में Patna Pirates का सामना तमिल थालाइवाज़ से हुआ, यह मुकाबला चेन्नई के एसडीएटी इनडोर स्टेडियम में खेला गया। Patna Pirates ने इस मुकाबले में अपनी हार की हैट्रिक का क्रम तोड़ते हुए सीजन की तीसरी जीत प्राप्त की और तमिल थालाइवाज़ को 46-33 से हराया।

HIGHLIGHTS

  • Patna Pirates की टीम दोबारा से टॉप 6 में पहुँच गई है।
  • तमिल थालाइवाज़ की यह सीजन की तीसरी हार है।
  • तमिल थालाइवाज़ की टीम 11वें पायदान पर ही बनी हुई है। 95563894

Patna Pirates की तरफ से रेडर सुधाकर ने सबसे ज्यादा 11 पॉइंट हासिल किए। इसके अलावा सब्सीट्यूट होकर मैट पर आये रेडर मंजीत ने भी 8 पॉइंट हासिल किये वहीं सचिन ने 7 पॉइंट बनाए। दूसरी तरफ तमिल थालाइवाज़ की ओर से हिमांशु ने 8 पॉइंट, जबकि अजिंक्य पवार और हिमांशु नरवाल ने 6-6 पॉइंट बनाए लेकिन यह टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस जीत के साथ Patna Pirates की टीम दोबारा से टॉप 6 में पहुँच गई है। तमिल थालाइवाज़ की यह सीजन की तीसरी हार है और यह टीम 11वें पायदान पर ही बनी हुई है। जीत के बाद Patna Pirates के 6 मुकाबलों के बाद 3 जीत और 3 हार के साथ 17 अंक हो गए हैं वहीं तमिल थालाइवाज़ की टीम 5 मुकाबलों के बाद 2 जीत और 3 हार के बाद 10 अंक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।