PKL 23 : Tamil Thalaivas की जीत में चमके नरेंदर, परदीप नरवाल हुए फ्लॉप - PKL 23: Narendra Shines In Tamil Thalaivas' Victory, Pardeep Narwal Flops
Girl in a jacket

PKL 23 : Tamil Thalaivas की जीत में चमके नरेंदर, परदीप नरवाल हुए फ्लॉप

PKL 23 के 65वें मैच में Tamil Thalaivas का सामना UP Yoddhas से हुआ, इस मैच में Tamil Thalaivas ने UP Yoddhas को 46-27 से हराया।

HIGHLIGHTS

  • Tamil Thalaivas ने UP Yoddhas को 46-27 से हराया।
  • Tamil Thalaivas को मिली सीजन की तीसरी जीत
  • UP Yoddhas 10वें पायदान पर खिसका pkl tamil thalaivas up yoddhas 1670430659

Tamil Thalaivas की तरफ से नरेंदर ने सबसे ज्यादा 14 पॉइंट बनाए वहीं कप्तान सागर ने 6 टैकल पॉइंट हांसिल किये इनके अलावा साहिल गुलिया और अजिंक्य पवार ने 5-5 पॉइंट का योगदान दिया। UP Yoddhas की तरफ से टीम के कप्तान और स्टार रेडर परदीप नरवाल सिर्फ 3 पॉइंट ही अर्जित कर पाए, वहीं ऑलराउंडर विजय ने शानदार सुपर-10 लगाया लेकिन उनके अलावा टीम का कोई भी खिलाड़ी मैच में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया जो टीम की हार का मुख्य कारण बना। Tamil Thalaivas को इस तरह PKL 23 की अपनी तीसरी जीत मिल गई है टीम के 11 मैच के बाद 19 अंक है और टीम नीचे से दूसरे पायदान पर है। वहीं UP Yoddhas उनसे 2 अंक ज्यादा लेकर 10वें पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।