PKL 23 : जयपुर पिंक पैंथर्स सेमीफाइनल में, अर्जुन देशवाल ने लगाया डबल सुपर-10
Girl in a jacket

PKL 23 : जयपुर पिंक पैंथर्स सेमीफाइनल में, अर्जुन देशवाल ने लगाया डबल सुपर-10

PKL 23

PKL 23 के 117वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धाज से हुआ। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना धाकड़ प्रदर्शन जारी रखते हुए यूपी योद्धाज को 67-30 के बड़े अंतर से रौंद कर दिया। इस जीत के साथ ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने तालिका में पहला स्थान अर्जित कर लिया।

HIGHLIGHTS

  • जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धाज को 67-30 से हराया। 
  • जयपुर ने पक्का किया सेमीफाइनल का टिकट
  • अर्जुन देशवाल ने जड़ा डबल सुपर 10  

PKL 23

सेमीफाइनल में जगह हुई फिक्स

अब पिंक पैंथर्स टॉप दो में रहते हुए सेमीफाइनल जरुर खेलेगी। पिंक पैंथर्स ने शुरुआत में 2-1 से लीड बनाई और बाद में यूपी ने इस स्कोर को पार करते हुए लीड हासिल की लेकिन गत चैम्पियन जयपुर को ज्यादा देर तक दूर रख पाना आसान नहीं था। जयपुर ने स्कोर 7-7 कर बराबरी हासिल कर ली।जयपुर ने यूपी को पहली बार ऑल आउट करते हुए स्कोर 18-11 कर दिया और एक बड़ी लीड की तरफ कदम बढ़ा दिए। हाफ टाइम तक स्कोर 23-11 था और जयपुर के पास एक सॉलिड बढ़त थी। इसके बाद यूपी ने वापस आकर तीन अंक जुटाए लेकिन उस समय स्कोर 15-28 हुआ।जयपुर ने यूपी को ऑल आउट करते हुए स्कोर 37-15 कर दिया। इसके बाद फिर से यूपी ऑल आउट हुई और स्कोर 48-18 हो गया। अर्जुन ने पीकेएल में अपने 900 रेड अंक पूरे किये। जयपुर पिंक पैंथर्स ने पांचवीं बार यूपी योद्धाज को ऑल आउट करते हुए मुकाबला अपने नाम कर लिया।

2022 10image 14 54 187179621jaipur 1

अर्जुन देशवाल ने लगाया डबल सुपर 10

जयपुर के लिए अर्जुन देशवाल ने शानदार डबल सुपर 10 लगाते हुए 20 पॉइंट अर्जित किए। इनके इस शानदार प्रदर्शन कि बदौलत जयपुर ने पूरे मैच में ही पकड बनाए रखी और यूपी को मैच में वापस आने का कोई मौका नहीं दिया। अर्जुन के अलावा सब्सीटयूट होकर मैट पर आने वाले अभिजीत मलिक ने भी 9 पॉइंट का योगदान दिया। इसके अलावा अंकुश ने 7 और सुनील ने 5 पॉइंट लेकर अपना हाईफाइव पूरा किया। इस जीत के बाद जयपुर एक बार फिर से पॉइंट्स-टेबल में नंबर 1 पर आ गए हैं वहीं दूसरी तरफ यूपी योद्धा को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा है। टीम पूरी तरह से नए खिलाड़ियों के साथ खेल रही है। इस टीम के लिए गगन गौड़ा ने सबसे ज्यादा 10 पॉइंट बनाते हुए सुपर-10 ज़रूर लगाया वहीं गुलवीर सिंह ने 5 पॉइंट लेते हुए हाई-5 पूरा किया। यूपी कि team प्लेऑफ कि दौड़ से बाहर हो चुकी है और यह टीम PKL 23 में अब बस ऊपर कि टीम के रंग में भंग डालने का कार्य ही कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।