PKL 23: Jaipur Pink Panthers ने यू.पी योद्धा को 41-24 से हराया - PKL 23: Jaipur Pink Panthers Beat UP Yoddha 41-24
Girl in a jacket

PKL 23: Jaipur Pink Panthers ने यू.पी योद्धा को 41-24 से हराया

PKL 23 के 32वें मुकाबले में Jaipur Pink Panthers ने यू.पी योद्धा को एकतरफ़ा मुकाबले में 41-24 से मात दी। Jaipur Pink Panthers के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे ज़्यादा 13 पॉइंट हासिल किए, उसके अलावा रेज़ा मेरभिगानी और वी.अजीत ने 4-4 पॉइंट लेकर अर्जुन का अच्छा सहयोग दिया।

HIGHLIGHTS

  • Jaipur Pink Panthers ने यू.पी योद्धा को एकतरफ़ा मुकाबले में 41-24 से मात दी
  • Jaipur Pink Panthers के लिए अर्जुन देशवाल ने सबसे ज़्यादा 13 पॉइंट हासिल किए
  • Jaipur Pink Panthers 20 अंको के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुँच गई 10507 16 11 2018 22 3 2 1 VIS 6245

यू.पी योद्धा के लिए कप्तान प्रदीप नरवाल का खराब फॉर्म जारी है वह पूरे मैच में सिर्फ 6 पॉइंट ही हासिल कर पाए, प्रदीप के अलावा भी कोई खिलाड़ी इस मुकाबले में उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया। इस जीत के साथ Jaipur Pink Panthers को 5 अंक मिले जबकि यू.पी योद्धा को बिना अंक ही संतोष करना पड़ा। अंकतालिका में Jaipur Pink Panthers 20 अंको के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुँच गई है। जबकि यू.पी की टीम 15 अंक है और टीम 7वें पायदान पर खिसक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।