PKL 23 : Dabang Delhi ने Patna Pirates को रोमांचक मैच में 1 अंक से हराया - PKL 23: Dabang Delhi Beats Patna Pirates By 1 Point In A Thrilling Match
Girl in a jacket

PKL 23 : Dabang Delhi ने Patna Pirates को रोमांचक मैच में 1 अंक से हराया

PKL 23 के 56वें मैच से मुंबई लेग की शुरुआत हुई, जहां Dabang Delhi ने Patna Pirates को एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 38-37 से हराकर PKL 23 में अपनी छठी जीत दर्ज की इसी के साथ Dabang Delhi की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। Patna Pirates की यह 10 मैचों में पांचवीं हार है और वह अभी भी पांचवें स्थान पर कायम हैं।

HIGHLIGHTS

  • PKL 23 के 56वें मैच में Dabang Delhi ने Patna Pirates को 38-37 से हराया
  • Dabang Delhi की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंची
  • Patna Pirates पांचवें स्थान पर कायम है।  PTI01 05 2024 000351B

Dabang Delhi की तरफ से कप्तान आशु मलिक ने 10 पॉइंट लेकर शानदार सुपर 10 लगाया, उनके अलावा योगेश ने हाई 5 के साथ 5 और अंकित ने 4 टैकल पॉइंट हासिल किये वहीं Patna Pirates के सचिन का सुपर 10 और सुधाकर के 9 रेड पॉइंट बेकार गये। वहीं Patna Pirates का डिफेन्स पूरी तरह से फ्लॉप रहा। पहले हाफ के बाद Dabang Delhi ने मैच में 26-13 की जबरदस्त बढ़त हासिल कर ली थी और पटना पाइरेट्स के लिए वापसी के रास्ते लगभग बंद कर दिए थे। लेकिन हाफ टाइम के बाद Patna Pirates ने मैच में अच्छी वापसी की और 29वें मिनट में Dabang Delhi को ऑल आउट करके उन्होंने उनकी बढ़त को घटाकर सिर्फ 7 पॉइंट का कर दिया था। हालाँकि Dabang Delhi ने अपनी बढ़त को हाथ से जाने नहीं दिया और Patna Pirates की मैच में जबरदस्त वापसी के बावजूद उन्हें एक पॉइंट से रोमांचक हार मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।