PKL 23 : Dabang Delhi ने U-Mumba को 40-34 से हराया - PKL 23: Dabang Delhi Beat U-Mumba 40-34
Girl in a jacket

PKL 23 : Dabang Delhi ने U-Mumba को 40-34 से हराया

PKL 23 के 63वें मैच में Dabang Delhi का सामना U-Mumba से हुआ, इस बेहद रोमांचक मुकाबले में Dabang Delhi ने U-Mumba को 35-33 से हराया।

HIGHLIGHTS

  • Dabang Delhi ने U-Mumba को 35-33 से हराया।
  • Dabang Delhi दूसरे पायदान पर पहुँची।
  • U-Mumba 32 अंको के साथ पांचवे पायदान पर है। 628cb 17047336403209 1920

Dabang Delhi की तरफ से आशु मलिक ने 13 पॉइंट बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की। जबकि मंजीत ने 6 पॉइंट लिए। दूसरी तरफ U-Mumba की तरफ से आमिरमोहम्मद ज़फर दानेश ने 11 points बनाए वहीं गुमान सिंह ने 9 पॉइंट बनाए।
Dabang Delhi इस मैच को जीतकर दूसरे पायदान पर पहुँच गई है, टीम की यह 11 मैच में सातवीं जीत है और टीम के 40 अंक है। वहीं U-Mumba को इस सीजन की चौथी हार मिली है और टीम 32 अंको के साथ पांचवे पायदान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।