PKL 23 : Naveen Express के आगे पटरी से उतरी Bengal Warriors की रेल - PKL 23: Bengal Warriors Train Derails In Front Of Naveen Express
Girl in a jacket

PKL 23 : Naveen Express के आगे पटरी से उतरी Bengal Warriors की रेल

PKL 23 के 40वें मुकाबले में Dabang Delhi का सामना Bengal Warriors से हुआ, इस वक़्त PKL 23 का चेन्नई लेग चल रहा है और सभी मुकाबले चेन्नई के एसडीएटी मल्टी पर्पस इनडोर स्टेडियम में ही खेले जा रहे हैं इस मुकाबले में Dabang Delhi ने Bengal Warriors को 38-29 से हरा दिया।

HIGHLIGHTS

  • नवीन ने शानदार सुपर 10 लगाया।
  • Dabang Delhi ने Bengal Warriors को 38-29 से हराया।
  • Bengal Warriors 5वें स्थान पर खिसकी। 

dabang delhi vs bengal warriors 1200 1703526083 2

Dabang Delhi के लिए टीम के कप्तान नवीन कुमार की मैट पर वापसी हुई, वह अभी भी चोटिल हैं लेकिन टीम को जब उनकी जरूरत थी तो उन्होंने खुद से पहले टीम की जीत को प्राथमिकता दी। नवीन ने शानदार सुपर 10 लगाते हुए 11 पॉइंट अर्जित किये, योगेश और आशीष ने उनका बखूबी साथ दिया और अपनी डिफेंडिंग से टीम को पूरे मैच में ही आगे बनाए रखा, इन दोनों की शानदार डिफेंडिंग के चलते Bengal Warriors के रेडर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सके Bengal Warriors के लिए सबसे ज्यादा 9 पॉइंट नितिन कुमार ने निकाले जबकि टीम के कप्तान मनिंदर सिंह सिर्फ 6 पॉइंट ही बना सके और आखिरकार इन दोनों की जुगलबंदी से ही Bengal Warriors पूरे मैच में पिछड़ गया और मुकाबले से 1 अंक तक लेके नहीं जा पाई जबकि Dabang Delhi की यह सीजन 10 की तीसरी जीत है और यह टीम अब 9 वें पायदान पर आ गई है अन्य टीमों की तुलना में Dabang Delhi ने सबसे कम मुकाबले हैं वहीं इस हार के बाद Bengal Warriors की टीम 5वें स्थान पर खिसक गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।