सामने आई जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी फंक्शन हल्दी से लेकर मेहंदी तक की तस्वीरें, अपने देखी क्या? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सामने आई जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी फंक्शन हल्दी से लेकर मेहंदी तक की तस्वीरें, अपने देखी क्या?

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाट टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाट टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था,जिसके बाद से ही यॉर्कर किंग की शादी के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि बुमराह ने सभी के शक को यकीन में बदलकर मशहूर स्पोट्स एंकर संजना गणेशन के साथ 15 मार्च को शादी रचा ली है। अपनी शादी की खुशखबरी को बुमराह ने खुद फैंस के साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। 
1615886664 16
ऐसे में शादी की कुछ तस्वीरें देखने के बाद अब इस कपल के चाहने वालें जसप्रीत और संजाना की हल्दी और मेंहदी की तस्वीरें देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं तो आइए एक नजर डालते हैं शादी की अन्य रस्मों की कुछ तस्वीरों पर। 
1615886690 17
जसप्रीत बुमराह सोमवार को हमेशा-हमेशा के लिए संजना गणेशन का हाथ थाम लिया है। इस कपल की शादी कुछ करीबी मेहमानों और दोस्तों की मौजूदगी में गोवा के अलीला दीवा में सम्पन्न हुई है। शादी के बाद जसप्रीत और संजना दोनों ने अपनी शादी की गुड न्यूज को सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके बताया। 
1615886739 18
दो दिन के फंक्शन की शुरूआत लंच पार्टी से हुई
दरअसल जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड  के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद बायो-बबल तोड़ा जिसके लिए वो अहमदाबाद में थे। वहीं तभी से यह कयास लगाए जाने लगे कि पेसर बुमराह अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं बुमराह और संजना की शादी का कार्यक्रम दो दिन पहले लंच से शुरू हो गया था। 
1615886927 19
मेंहदी सेरेमनी में दिखा कुछ ऐसा लुक

बुमराह और संजना की मेंहदी सेरेमनी में राजस्थान की झलक देखने को मिली। ऐसे में बुमराह और संजना के आउटफिट को स्टाइलिस्ट अनीता डोंगरे ने राजस्थान भेजा था,जिस पर उन्होंने बहुत काम भी किया। 
1615886959 20
हल्दी फंक्शन में बेहद खुश नजर आया कपल

1615890741 24
जस्सी और एंकर संजना अपने हल्दी कार्यक्रम में काफी हंसते-मुस्कुराते हुए नजर आए। अपनी हल्दी की रस्म में जहां बुमराह कुर्ता पहने नजर आए तो उनकी वाइफ पीली कलर की साड़ी पहने नजर आई।
1615891160 22
जसप्रीत और संजना ने अनंत कारज की रस्म के साथ गुरुद्वारे में शादी की है। वैसे पिछले दिनों दोनों की शादी को लेकर चर्चा का बजार भी गर्म रहा था। अब आखिरकार संजना अपने पति जस्सी की दुल्हनिया बन गई है। फिलहाल दोनों को सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।