कल के मुकाबले में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने होम ग्राउंड पर 5 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में हैदराबाद की एकतरफा हार हुई। मुकाबला को देखने हैदराबाद की ओनर काव्या मारन भी पहुंची थी। उन्हें भी हार के बाद निराशा का सामना करना पड़ा था। हालांकि मुकाबले को उन्होंने भी काफी इंजॉय किया। वहीं अब सोशल मीडिया पर उनकी टीम की हार के बाद उन पर खूब मीम्स बन रहे हैं।
Kavya Maran right now.#SRHvsRR #IPL23 #RRvSRH pic.twitter.com/7WyiAKORKR
— imam hulagur (@imamhulagur) April 2, 2023
दरअसल काव्या मारन हमेशा अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचती हैं और कई बार उन्हें निराशा भी हाथ लगी हैं। उन पर कल की हार के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लगा दी हैं। किसी ने फिल्मों के सीन के साथ रिलेट कर दिया है, किसी ने कमेंट के साथ अपनी बात बोली हैं। हैरी ब्रुक को इतने मोटे रकम में खरिदने पर भी मीम्स बने हैं। तो अलग-अलग और काफी फनी मीम्स काव्य मैरन पर लोगों ने बनाया है और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया हैं।
Kavya maran after loosing 2nd match 😌#LSGvsSRH #kavyamaran #KLRahul pic.twitter.com/1fXbeaNM84
— Pankaj Chaurasiya (@imPankaj009) April 7, 2023
वहीं मुकाबले की बात करें तो सीजन-16 में पहली बार एडन मार्करम अपनी टीम सनराइजर्स की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। उन्होंने शायद पिछ को मैच से पहले पढ़ नहीं पाए और यह गलती कर बैठी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने इस सीजन का अबतक का सबसे लोएस्ट टोटल 121 स्कोर किया, जिसे लखनऊ ने 5 विकेट से 24 गेंद शेष रहते जीत ली। इस मुकाबले में हैदराबाद के बल्लेबाजों का बल्ला नहीं बोला और लखनऊ के क्रुणाल पांड्या ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस अपनी टीम के लिए किया और अपने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली।
Kavya Maran every time SRH plays-#LSGvsSRH pic.twitter.com/P1STCn01yz
— Yash Godara (@iamyashgodara77) April 7, 2023
काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने अब तक एक भी मुकाबला जीत नहीं पाए हैं और पॉइंट्स टेबल में भी सबसे नीचे हैं। पिछली बार भी इस टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, तो यह देखने वाली बात होगी कि इस बार टीम पहले 2 हार के बाद वापसी कर पाती है या नहीं, और हैदराबाद के फैंस को इंतजार रहेगा कि उनकी टीम कब जीत का आगाज करती हैं। वहीं लखनऊ ने 3 में से 2 मुकाबले जीत लिए है और टॉप पर बनी हुई हैं। अब इस टीम का अगला मुकाबला 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ के खिलाफ होने वाला है, जोकि एक बड़ा मुकाबला होगा।