एक बार फिर BCCI के सामने झुका PCB, जाने कब और कहाँ हो सकता है एशिया कप 2023 - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक बार फिर BCCI के सामने झुका PCB, जाने कब और कहाँ हो सकता है एशिया कप 2023

एशिया कप 2023 को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहे है पिछले कुछ महीनो से। आपको बता

एशिया कप 2023 को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहे है पिछले कुछ महीनो से। आपको बता दें कि  2023 में एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है। लेकिन भारत पाकिस्तान की मेजबानी में खेलने से पहले ही मन कर चूका है और अपनी बात पर अड़ा हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान के हाथ से एशिया कप की मेजबानी जाते हुए दिख रही है। 
1675590188 05 02 2023 asia cup 2023 host
एशिया कप की मेजबानी को लेकर 4 फरवरी को एशियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा बेहरीन में एक मीटिंग राखी गयी, जिसमें बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाक्सितान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़म सेठी शामिल हुए थे। इस मीटिंग में समेत कई मुद्दों पर बात हुई।  लेकिन एशिया कप की मेजबानी पर कोई फैसला है लिया जा साका और इसके लिए एक और मीटिंग मार्च में रखी गयी है और इस मीटिंग में ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। 
1675590205 jay shah reuters one one
आपको बता दें कि इस साल का एशिया कप सितंबर में होना है और इसकी मेजबानी अभी पाकिस्तान के पास है। लेकिन रिपोर्ट्स के माने तो पाकिस्तान से यह मेजबानी छीननी लगभग तय है। क्यूंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह अपनी बात पर ठीके हुए हैं की भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। ऐसे रिपोर्ट्स के मुताबिक अब एशिया कृपा का आयोजन पाकिस्तान के बजाए, यूएई या श्रीलंका में हो सकता है। आपको बता दें की 2022 में एशिया कप श्रीलंका में होना था लेकिन वहां पर आंतरिक परेशानियों के कारण नहीं हो पाया था जिसके बाद एशिया कप को यूएई में आयोजित किया गया था। 
1675590214 1478208 najamsethi 1502355728
वहीँ रिपोर्ट यह भी आ रही है कि पीसीबी अध्यक्ष नज़म सेठी ने बीसीसीआई से कहा की अगर एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को नहीं मिलती है तो  पाकिस्तान भी भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगा। मार्च में होने वाली मीटिंग के बाद पाकिस्तान सरकार यह फैसला लेगी की पकिस्तान क्रिकेट टीम भारत खेलने जाएगी या नहीं। वहीँ इस बार का एशिया कप वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसे टीम को अभ्यास का मौका मिले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।