पॉल न्यूमैन का बड़ा आरोप, बोले- पांचवा टेस्ट रद्द करवाकर भारत ने टेस्ट क्रिकेट का सम्मान नहीं किया - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पॉल न्यूमैन का बड़ा आरोप, बोले- पांचवा टेस्ट रद्द करवाकर भारत ने टेस्ट क्रिकेट का सम्मान नहीं किया

पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला रद्द होने के

पिछले दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का निर्णायक मुकाबला रद्द होने के बाद पूर्व क्रिकेट खिलाडियों के बीच जुबानी जंग ने अब तूल पकड़ ली है। दरअसल भारतीय खेमे में एक के बाद एक कई कोरोना संक्रमित केस पाए जाने बाद बीसीसीआई ने मैनचेस्टर टेस्ट खेलने से मना कर दिया था। क्योंकि बोर्ड को यह चिंता सता रही थी कि अगर ये वाला मैच खेलेंगे तो 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे आईपीएल 2021 के दूसरा चरण में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 
1631611061 17
यही नहीं मैनचेस्टर टेस्ट कैंसिल होने के बाद केवल क्रिकेट प्रेमियों का ही नहीं बल्कि कई इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर का गुस्सा फूटा है। ऐसे में इस लिस्ट में अब  पॉल न्यूमैन का नाम भी शामिल हो गया है। जिन्होंने न सिर्फ भारतीय क्रिकेटर बल्कि बीसीसीआई और आईपीएल को निशाने पर लिया। इस दौरान पॉल न्यूमैन ने कहा, भारत ने इस सीरीज का सम्मान नहीं किया और उन्होंने चौथे टेस्ट से पहले कोविड के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करके टेस्ट क्रिकेट का सम्मान नहीं किया।
1631611311 19
पॉल न्यूमैन ने कहा, पहले दिन की सुबह सीरीज के आखिरी टेस्ट को रद्द करने का कोई मतलब ही नहीं है। ऐसा इस वजह से किया गया क्योंकि भारत के ज्यादातर खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए दुबई की उड़ान भरनी थी। ऐसे में आईपीएल से जुड़ा कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस टेस्ट में खेलने का जोखिम नहीं उठाना चाहता था।
1631611347 20
 
इंग्लिश क्रिकेटर ने आगे कहा, यदि किसी का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता तो उसे इंग्लैंड में और 10 दिन क्वारंटाइन रहना पड़ता और फिर वह खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे चरण को मिस कर देता।
1631611094 18
बता दें पॉल न्यूमैन ने लंदन में चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री के पुस्तक विमोचन कार्यक्रम को भी जिम्मेदार ठहराया। वैसे इंग्लैंड और भारत के बीच आखिरी मैच रद्द होने के बाद टेस्ट सीरीज का परिणाम क्या निकलकर सामने आता है। इस पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है फिरहाल  भारत 2-1 से आगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।