पैट कमिंस ने दिनेश कार्तिक से लिए मजे, पूछा- इंग्लैंड कितने सूटकेस लेकर गए हो? मिला ऐसा करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पैट कमिंस ने दिनेश कार्तिक से लिए मजे, पूछा- इंग्लैंड कितने सूटकेस लेकर गए हो? मिला ऐसा करारा जवाब

मौजूदा समय में इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जमकर सुर्खियां बटोर रहे

मौजूदा समय में इंग्लैंड में कमेंट्री कर रहे भारतीय टीम के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक जमकर सुर्खियां बटोर रहे है। दिनेश कार्तिक इंग्लैंड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही रही पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में कमेंट्री कर रहे है। खैर, अब ऐसा प्रतीत हो रहा है दिनेश अपने कॉमेंट्री कौशल के कारण सोशल मीडिया पर फेवरिट हो गए हैं। इसके अलावा दिनेश कार्तिक ने लोगों को अपने ड्रेसिंग सेंस से भी लोगों को अपना कायल बनाया है। ऐसे में दिनेश की खुश नई तस्वीरें खूब वायरल हो रही है, जिस पर फैंस के अलावा अन्य क्रिकेटर्स ने भी प्रतिक्रिया दी।
1628590441 16
दरअसल, बीते सोमवार को दिनेश कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें बल्लेबाज कुर्ता-पजामा और सदरी पहने हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में किसी में वो सूट पहने तो अन्य तस्वीरों में भी वह अलग-अलग लुक में दिखाई दें रहे हैं।

दिनेश कार्तिक की ये तस्वीरें देखकर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने चुटकी लेते हुए तस्वीर पर कमेंट कर कार्तिक से मजाकिया अंदाज में पूछा, आपने कितने सूटकेस पैक किए हैं? तो बस दिनेश कार्तिक कहां चुप बैठने वाले थे  कार्तिक ने जवाब में लिखा, पैट कमिंस अच्छी तरह से, मान लीजिए, मेरे द्वारा बनाए गए रनों से थोड़ा ज्यादा। 
1628590242 15
मालूम हो दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग में एक ही टीम कोलकाता नाइटराइडर्स का हिस्सा हैं। दिनेश कार्तिक की इस पोस्ट पर भरतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने भी कमेंट किया है।
1628590516 17
बता दें दिनेश कार्तिक पिछले कुछ महीनों से इंग्लैंड में हैं और वो स्काय स्पोर्ट्स के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। वैसे कार्तिक भारत-इंग्लैंड सीरीज के साथ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में भी कमेंट्री कर रहे हैं। इसके अलावा कार्तिक अगले महीने यूएई में खेले जाने वाला आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलते हुए नज़र आएंगे। वे आईपीएल में पिछले कुछ सालों से केकेआर जुड़े हुए हैं। 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।