Paris Paralympic : पीएम मोदी ने दी अवनि लेखरा को फोन पर बधाई
Girl in a jacket

Paris Paralympic : पीएम मोदी ने दी अवनि लेखरा को फोन पर बधाई

Paris Paralympic Avani Lekhara

Paris Paralympic : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस पैरालंपिक में शानदार प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय पैराशूटर Avani Lekhara से फोन पर बातचीत की। भारत के लिए अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता था।

Paris Paralympic : पीएम ने दी अवनि लेखरा को बधाई

Paris Paralympic : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर अविन को बधाई दी। इस दौरान अवनि ने पीएम मोदी से कहा, मुझे मेडल जीतने के बाद काफी अच्छा लग रहा है। मैं दूसरी बार पैरालंपिक में आई हूं। शुरू में थोड़ी घबराहट थी, लेकिन आपने बोला था कि उम्मीदों का बोझ नहीं लेना है और उसी हिसाब से मैंने किया।इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आप बहुत अच्छा कर रही हैं। आपने शानदार प्रदर्शन किया है। आपको मेरी और से बहुत बधाई और आशीर्वाद है।

Paralympics 2024: Avani Lekhara wins gold medal in 10m Air Rifle shooting | Olympic Games News - Business Standard

Paris Paralympic : मोदी ने अवनि लेखरा(Avani Lekhara) को भी उनके आने वाले इवेंट के लिए शुभकामनाएं दी। लेकिन पैरालंपिक में अपने इवेंट में भाग लेने के कारण तब अवनि कॉल पर बात करने के लिए उपलब्ध नहीं थीं।भारत के रिकॉर्ड 84 पैरा एथलीट पेरिस 2024 पैरालंपिक में भाग ले रहे हैं। भारत पेरिस 2024 पैरालंपिक में 12 प्रतियोगिताओं में भाग ले रहा है, जो टोक्यो 2020 की तुलना में तीन अधिक है। भारतीय पैरा एथलीट पेरिस 2024 में तीन नए खेलों – पैरा साइकिलिंग, पैरा रोइंग और ब्लाइंड जूडो – में भाग लेंगे।

Tokyo Paralympics: Avani Lekhara wins gold medal in shooting event - Hindustan Times

अविन के अलावा पुरुष बैडमिंटन एकल एसएल3 प्रतियोगिता में नितेश कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। अवनि ने जिस इवेंट में गोल्ड जीता था उसमें मोना अग्रवाल ने कांस्य पदक जीता था और यह पहला मौका था जब भारत ने एक ही स्पर्धा में डबल पोडियम फिनिश हासिल किया था।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।