Paris Paralympic 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में दीप्ति जीवनजी ने रचा इतिहास। उन्होंने मंगलवार (3 सितंबर) को पेरिस पैरालंपिक में 400 मीटर की दौड़ में ब्रॉन्ड मेडल जीता। दीप्ति ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में 55.82 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, इस जीत के साथ दीप्ति ने भारत की झोली में 16वां मेडल डाला है। भारत ने सोमवार को आठ मेडल जीते थे।
Highlights:
- दीप्ति जीवनजी ने 400 मीटर की रेस में जीता कांस्य पदक
- इस शानदार जीत के साथ भारत को मिला 16वां मेडल
- भारत का यह पहला मेडल था
विश्व चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता दीप्ति जीवनजी आज कांस्य पदक ही जीत पाई। हालांकि उनसे गोल्ड मेडल की उम्मीद थी लेकिन उनसे आगे यूक्रेन की एथलीट रहीं। नंबर दो पर तुर्की की एथलीट रहीं। दीप्ति का रिएक्शन टाइम कम था लेकिन शुरू में ज्यादा तेजी नहीं दिखा पाई। अंतिम समय में दीप्ति ने सिल्वर की तरफ कदम बढ़ाए थे लेकिन तुर्की की एथलीट ने पीछे से आकर दीप्ति को क्रॉस कर लिया और सिल्वर की उम्मीदों को झटका दिया।
फिलहाल, दीप्ति को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा लेकिन भारत के लिए यह आज के दिन का पहला पदक रहा। इससे पहले राइफल शूटिंग में भारत को मेडल की उम्मीद थी। अवनि लेखरा ने फाइनल में प्रवेश कर लिया था। वहां अवनि अपना निशाना साधने में असफल रहे जिससे मेडल जीतने की उम्मीद टूट गई। अवनि लेखरा पांचवें स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन टॉप तीन में आने वाले खिलाड़ियों को ही मेडल मिलता है।
PM मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप्ति जीवनजी को कांस्य पदक जीतने पर एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, पैरालिंपिक2024 में महिलाओं की 400 मीटर टी20 में शानदार कांस्य पदक जीतने के लिए दीप्ति जीवनजी को बधाई। वह अनगिनत लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका कौशल और दृढ़ता सराहनीय है।
Congratulations to Deepthi Jeevanji for her spectacular Bronze medal win in the Women’s 400M T20 at #Paralympics2024! She is a source of inspiration for countless people. Her skills and tenacity are commendable. #Cheer4Bharat pic.twitter.com/QqhaERCW0q
— Narendra Modi (@narendramodi) September 3, 2024
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं