Paris Paralympic 2024: 7 महीने की 'प्रेगनेंट' पैरा एथलीट ने रचा इतिहास, मेडल जीतकर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
Girl in a jacket

Paris Paralympic 2024: 7 महीने की गर्भवती पैरा एथलीट ने रचा इतिहास, मेडल जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत में खेल का जूनून अलग ही लेवल पर है और इसको लेकर आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है Paris Paralympi में जहां 7 महीने की ‘प्रेगनेंट’ पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. यह कारनामा ग्रेट ब्रिटेन की Jody Grinham ने किया. जोडी ग्रिनहम के जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है. उन्होंने बता दिया कि मां असली योद्धा होती है. जोडी ग्रिनहम ने तीरंदाजी में मेडल जीता. अब दुनियाभर में उनकी तारीफ हो रही है. हर कोई उनके हौसले की दाद दे रहा है.

HIGHLIGHTS

  • 7 महीने की ‘प्रेगनेंट’ पैरा एथलीट ने मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
  • जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
  • प्रेग्नेंसी में पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं ग्रिनहम Paris Paralympic

प्रेग्नेंसी में पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं ग्रिनहम

Jody Grinham ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. 31 अगस्त को जोडी ग्रिनहम ने वुमेंस कंपाउंड में ग्रेट ब्रिटेन की फोएबे पैटर्सन पाइन के खिलाफ ब्रॉन्ज मेडल का मैच खेला, जिसमें 142-141 के स्कोर से जीत अपने नाम की. बता दें कि हारने वाली फोएबे पैटर्सन पाइन ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। जोडी ग्रिनहम प्रेगनेंसी के साथ पेरिस पैरालंपिक में मेडल जीतने वाली पहली पैरा एथलीट बन गईं.

वह करीब 28 हफ्ते यानी 7 महीनें की गर्भवती थीं. इसके बावजूद उन्होंने पैरालंपिक में हिस्सा लेने का फैसला किया और मेडल जीतकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम भी दर्ज करवाया। गौरतलब है कि जोडी ग्रिनहम के बाएं हाथ में विकलांगता है. वह दाएं हाथ से निशाना लगाती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने आर्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बना ली है, जो 02 सिंतबर (सोमवार) को खेला जाएगा.

ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद क्या बोलीं?

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक जोडी ग्रिनहम ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद कहा कि निशाना लगाते वक्त बच्चे ने पेट के अंदर किक मारना बंद नहीं किया. ऐसा लगा रहा था कि बच्चा पूछ रहा हो कि मम्मी आप क्या कर रही हैं? लेकिन यह मेरे पेट में मौजूद सपोर्ट बबल एक प्यारी याद दिलाता है. मुझे खुद पर गर्व है. मैंने मुश्किलों का सामना किया है और यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहा है. हालांकि मैं और बच्चा स्वस्थ है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।