Paris Olympics 2024 : सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन आया सामने
Girl in a jacket

Paris Olympics 2024 : सिल्वर मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा का पहला रिएक्शन आया सामने

Paris Olympics 2024 : में भारत के लिए 13वें दिन 2 मेडल आए जिसमें एक ब्रॉन्ज तो एक सिल्वर। इस ओलंपिक में सभी फैंस को उम्मीद थी कि टोक्यो की तरह जैवलिन थ्रो के फाइनल में हिस्सा ले रहे नीरज चोपड़ा गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब होंगे लेकिन उन्होंने मेडल इवेंट में 89.45 मीटर का थ्रो करने के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में नीरज ने कुल 6 प्रयासों में पांच फाउल किए लेकिन वह अपने दूसरे प्रयास में भाला 89.45 मीटर दूर फेंकने में कामयाब हुए थे। वहीं सिल्वर मेडल जीतने पर नीरज का भी पहला रिएक्शन सामने आ गया है जिसमें उन्होंने अपनी इंजरी को लेकर भी बात की।

HIGHLIGHTS

  • Paris Olympics 2024  में भारत के लिए 13वें दिन 2 मेडल आए जिसमें एक ब्रॉन्ज तो एक सिल्वर
  • उन्होंने मेडल इवेंट में 89.45 मीटर का थ्रो करने के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया
  • इस इवेंट में नीरज ने कुल 6 प्रयासों में पांच फाउल किए लेकिन वह अपने दूसरे प्रयास में भाला 89.45 मीटर दूर फेंकने में कामयाब हुए थे

neeraj chopra paris olympics javelin 1723022443562 1723022443826



इंजरी को लेकर क्या बोले नीरज चोपड़ा

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि जब भी वह थ्रो करने के दौड़ लगाना शुरू करते हैं तो उनका 60 से 70 फीसदी ध्यान इंजरी पर होता है। आज मेडल इवेंट में मेरी दौड़ सही नहीं थी और स्पीड भी थोड़ा धीमी थी। मैंने जो भी किया है वह इस समस्या से जूझते हुए किया है। मेरे पास सर्जरी कराने का समय नहीं था इसीलिए मैं खुद को लगातार आगे बढ़ा रहा था।

Neeraj Chopra 2

पहली बार अरशद नदीम से मिली हार

जैवलिन थ्रो के इस मेडल इवेंट में स्वर्ण पदक पाकिस्तान के अरशद नदीम जीतने में कामयाब हुए जिन्होंने 92.97 मीटर का थ्रो फेंका ये ओलंपिक के इतिहास में सबसे अधिक दूरी का थ्रो भी था। नीरज चोपड़ा ने अरशद के इस थ्रो पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं साल 2010 से अरशद के खिलाफ खेल रहा हूं और आज पहली बार हारा हूं। ये खेल है और हमें इसे स्वीकार भी करना चाहिए। जब तक हमारे शरीर में ताकत है, हम एशियाई वर्चस्व को बनाए रखने की कोशिश करेंगे। मैंने सीखा है कि आपकी मानसिकता सबसे बड़ी चीज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।