Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक में भारत ने दूसरे दिन दो मेडल के साथ अपना खाता खोला। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल प्रतिस्पर्धा में अवनि लेखरा ने गोल्ड मेडल और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। दोनों की जीत पर पीएम मोदी ने बधाई दी।
Highlights
-
PM Modi ने अवनि और मोना को पदक जीतने पर दी बधाई
- अवनि लेखरा ने गोल्ड और मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता
- अवनि लेखरा बनी 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट
PM Modi ने अवनि और मोना को पदक जीतने पर दी बधाई
पेरिस पैरालंपिक(Paralympics) 2024 में भारत की निशानेबाज अवनि लेखरा ने शुक्रवार को कमाल किया है। उन्होंने महिलाओं की स्टैंडिंग 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा SH-1 में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। इसके अलावा इसी इवेंट में भारत की एक और पैरा शूटर मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत की बेटी अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल के पदक जीतने पर बधाई दी।
3 Paralympics पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट
पीएम मोदी ने अवनि लेखरा को बधाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ”भारत ने पैरालंपिक 2024 में अपना पदक खाता खोला! आर 2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 इवेंट में स्वर्ण जीतने के लिए अवनि लेखरा को बधाई। उन्होंने इतिहास भी रच दिया है क्योंकि वह 3 पैरालंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उनका समर्पण भारत को गौरवान्वित करता है।
India opens its medal account in the #Paralympics2024!
Congratulations to @AvaniLekhara for winning the coveted Gold in the R2 Women 10M Air Rifle SH1 event. She also creates history as she is the 1st Indian woman athlete to win 3 Paralympic medals! Her dedication continues to…
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
PM Modi ने एक्स पर पोस्ट कर दिया मोना अग्रवाल को बधाई
पीएम मोदी ने मोना अग्रवाल के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, पेरिस पैरालंपिक 2024 में R2 महिला 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मोना अग्रवाल को बधाई! उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि उनके समर्पण और उत्कृष्टता की खोज को दर्शाती है। भारत को मोना पर गर्व है।” अवनि लेखरा ने पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इसी इवेंट में भारत की मोना अग्रवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। इसके साथ दो पदकों के साथ ही मौजूदा पैरालंपिक गेम्स में भारत का खाता भी खुल गया है।
Congratulations to Mona Agarwal on winning the Bronze medal in R2 Women 10m Air Rifle SH1 event at the Paris #Paralympics2024!
Her remarkable achievement reflects her dedication and quest for excellence. India is proud of Mona! #Cheer4Bharat
— Narendra Modi (@narendramodi) August 30, 2024
अमित शाह ने भी अवनि लेखरा और मोना को दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को अवनि लेखरा को पेरिस में पैरालंपिक(Paralympics) खेलों की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई दी। शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘हमारी ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि लेखरा ने फिर कर दिखाया। पैरालंपिक 2024 में निशानेबाजी की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में पदक जीतने के लिए उन्हें बहुत बहुत बधाई। आपने फिर से भारत की अजेय भावना को साबित किया है। आपको भविष्य के मैचों के लिए शुभकामनायें। ’’
Our golden girl Avani Lekhara did it again.
A big round of applause to her on winning the Gold medal🥇in 10m Air Rifle Standing SH1 (Shooting) at #Paralympics2024. You have yet again proven the unstoppable spirit of Bharat.
Best wishes for your future matches. @AvaniLekhara pic.twitter.com/dWV0MP0UIv
— Amit Shah (@AmitShah) August 30, 2024
अवनि ने 249.7 अंकों के साथ नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया
फाइनल में, अवनि ने टोक्यो खेलों में बनाए गए अपने पिछले रिकॉर्ड को बेहतर करते हुए आठ खिलाड़ियों की स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। इस कैटेगरी में उन्होंने 249.7 अंकों के साथ नया पैरालंपिक रिकॉर्ड बनाया। उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन टोक्यो पैरालंपिक(Paralympics) में 249.6 था। मोना ने कुल 228.7 के साथ तीसरे स्थान पर रहकर इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और मेडल टैली में भारत का खाता खोला।
अवनि लेखरा एकल संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला
अवनि लेखरा ने टोक्यो 2020 पैरालंपिक में इतिहास रचा था, जब वह पैरालिंपिक के एकल संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं। उन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में एसएच1 श्रेणी में 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण और 50 मीटर राइफल थ्री-पोजीशन में कांस्य पदक जीता था। अब पैरालंपिक में उनके कुल पदकों की संख्या तीन हो चुकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।