मैसुरु : सलामी बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के चौथे दिन शुक्रवार को शतकीय पारी खेली जिससे भारत ए ने मुकाबले को ड्रा पर समाप्त किया। दो मैचों की इस सीरीज के पहले मैच को भारत ने जीता था जिससे सीरीज 1-0 से उसके पक्ष में रही।
गुजरात के बल्लेबाज पांचाल ने 192 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से 109 रन बनाये जिससे भारतीय टीम ने 70 ओवर में तीन विकेट पर 202 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। पांचाल ने इस दौरान दो बड़ी साझेदारियां की। उन्होंने सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (37) के साथ 94 रन की साझेदारी की और फिर तीसरे विकेट के लिए करुण नायर (नाबाद 51) के साथ 92 रन जोड़े।
बायें हाथ के गेंदबाज सेनुरान मुथुसामी ने अपनी गेंद पर कैच लेकर पांचाल की पारी का अंत किया। मुथुसामी दो अक्टूबर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा है। इसके बाद मैच का नतीजा निकलने की संभावना नहीं दिख रही थी और मुकाबले को ड्रा कर दिया गया।