भारतीय फैन को पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हसन अली ने जवाब देते हुए कहा- आपकी दुआ होगी पूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय फैन को पाकिस्तान टीम के गेंदबाज हसन अली ने जवाब देते हुए कहा- आपकी दुआ होगी पूरी

बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में

बीते रविवार को आईसीसी विश्व कप 2019 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैच खेला गया और इस मैच में भारत ने पाक टीम को 89 रनों से हरा दिया। जहां भारतीय क्रिकेट फैन्स इस जीत से खुश हैं तो वहीं पाक के क्रिकेट फैन्स अपनी टीम के इस शर्मनाक हार से बेहद दुखी हैं।
 

1560934917 gettyimages 1156315383jpg

इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय फैन्स को बधाई देते हुए कहा आपकी मुराद पूरी हो गई। भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैन्स ने उन्हें माफ नहीं किया। यह दुनिया के इस हिस्से में कुछ भी दुर्लभ नहीं है जहां पर क्रिकेट खेल के प्रति लोग बहुत भावुक हैं और वह खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजते हैं। 
1560934990 62266567 1055304394660971 289219216989631554 n

भारतीय फैन को हसन अली ने दी यह अनोखी दुआ 

एक भारतीय फैन ने भारतीय टीम को बधाई देते हुए कहा, शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई और हमें यह खुशी और भारतीय होने पर गर्व महसूस करने के लिए। भारतीय क्रिकेट टीम अब विश्व कप पर कब्जा करें। 
1560934730 screenshot 1
इस भारतीय के ट्वीट का जवाब देते हुए हसल अली ने कहा, होगी आपकी दुआ पूरी बधाई। विश्व कप इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को सातवीं बार हराकर अपना 7-0 का रिकॉर्ड कायम रखा है। आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय टीम ने 4 मैच खेले हैं और चारों में जीत दर्ज कराई है और साथ ही अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाने के इरादे से आगे बढ़ रही है। 
1560934762 79
पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा, अगर किसी को लगता है कि मैं घर जाऊंगा तो यह उनकी मूर्खता है। यदि भगवान ने कुछ दुर्भाग्यपूर्ण किया तो मैं केवल एक ही घर वापस नहीं जाऊंगा। 
1560935095 61671782 2293834644278006 2127309623966704731 n
सरफराज ने आगे कहा, खराब प्रदर्शन को भूल जाओ और बाकी आने वाले चार मैचों के लिए टीम का मनोबल बढ़ाओ। 23 जून को लंदन में पाकिस्‍तान अपना अगला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।