पाकिस्तान को साल की शुरुआत में लगा जोर का झटका, कप्तान बाबर आजम को लेकर सामने आई ये बुरी खबर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान को साल की शुरुआत में लगा जोर का झटका, कप्तान बाबर आजम को लेकर सामने आई ये बुरी खबर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं। चोटिल बाबर पहले टेस्ट से भी बाहर रहे थे। उनकी अनुपस्थिति में एक बार भी पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद रिजवान संभालेंगे। 
1609586076 15
बाबर ने शुक्रवार को ट्रेनिंग सत्र में भाग लिया था लेकिन उन्हें अंगूठे में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद टीम प्रबंधन ने जोखिम नहीं लेने का फैसला करते हुए उन्हें दूसरे टेस्ट से भी बाहर रखने का निर्णय लिया। 

पाकिस्तान टीम के डॉक्टर सौहेल सलीम का कहना है, बाबर की चोट में सुधार हुआ था लेकिन वह पूरी तरह फिट नहीं हो सके थे। वह हमारे नियमित कप्तान हैं और टीम के बल्लेबाजी क्रम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, इसलिए हम कोई जोखिम नहीं ले सकते। मेडिकल टीम उनकी चोट पर नजर रखे हुए है और हमें उम्मीद है कि बाबर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे।
1609586220 17
टेस्ट कप्तान के तौर पर बाबर आजम की यह पहली सीरीज थी। वहीं कप्तान को हाल में ही पाक टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था। बाबर की अनुपस्थिति में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी वह 0-1 से पीछे चल रहा है। दोनों टीमों के बीच तीन जनवरी से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।