पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान टीम के लिए बुरी खबर, चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा

17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के बल्लेबाज शोएब मकसूद चोटिल होने के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बल्लेबाज 6 अक्टूबर को खेले गए नेशनल टी20 कप के मैच में मकसूद की पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया था। 
1633785825 untitled 7
वहीं पाकिस्तान को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए उनकी जगह पर अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी वर्ल्ड कप की टीम में तीन बदलाव के साथ अपनी नई तीन की घोषणा किया था। ऐसे में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां और हैदर अली को टीम में शामिल किया है। मालूम हो शोएब मलिक को वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में पहले शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद पीसीबी पर काफी सवाल उठाए गए थे। 
1633785788 untitled 6
बता दें, मकसूद ने पाकिस्तान के लिए 26 टी20 मुकाबले खेले हैं, उन्होंने 273 रन बनाए हैं। वहीं अपने  शानदार प्रदर्शन के दम पर पांच साल के बाद पाकिस्तान टीम में उन्होंने वापसी की थी। पाकिस्तान की स्थानीय लीग में भी शोएब मकसूद का बल्ला जमकर चला था।
1633785884 untitled 8
 टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड 
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक 
रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान कादिर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।