कल मुल्तान में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथो हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ पाकिस्तान टीम की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी समाप्त होगयी है। पाकिस्तान की टीम अब फाइनल की रेस से लगभग बहार हो गयी है। ऐसे में अब भारत और बांग्लादेश के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है और अगर भारत को चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो अब आने वाले सारे मुकाबले उन्हें जीतने होंगे।
75 अंक के साथ भारतीय टीम इस समय पॉइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर है। वहीँ विन परसेंटेज 52. 08 का है। भारतीय टीम ने अभी तक 12 मुकाबले खेले है और उनमें से 6 मुकाबलों में जीत, चार में हार और 2 मैच ड्रा रहे है। आने वाले समय में भारत को 6 टेस्ट मैच और खेलने है। जिसमें 14 दिसंबर से शुरू हो रहे बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच और फिर फरवरी- मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैच खेलने है। हालाँकि भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, क्यूंकि हाल ही बांग्लादेश ने भारत को वनडे सीरीज में हराया है और टेस्ट मे भी कड़ी टक्कर दे सकती है।
वहीँ ऑस्ट्रेलिया भी इस समय शानदार फॉर्म में चल रही। हाल ही वेस्ट इंडीज को 2-0 से टेस्ट सीरीज में हराया है और पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है। ऑस्ट्रेलिया के 12 मैच में से 8 में जीत, एक में हार और 3 मैच ड्रा रहे है। उसका विन परसेंटेज फिलहाल 75 का है। अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को चारो टेस्ट में हरा देती है तो पॉइंट्स टेबल पर टॉप टू में पहुंच जाएगी और ऑस्ट्रेलिया के भी पॉइंट्स कम होंगे और वो पहले स्थान से निचे खिसक जाएगी। तो अब भारतीय टीम को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी नहीं तो टेस्ट चैंपियनशिप का ख़िताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट सकता है।
अगर पॉइंट्स टेबल की बात करे तो पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, दूसरे नंबर पर 60 विन परसेंटेज के साथ साउथ अफ्रीका, तीसरे पर 53. 33 परसेंटेज के साथ श्रीलंका और चौथ नंबर भारत 52.08 के साथ वहीँ हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट जीत कर इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान को पीछे छोड़ 5वे नंबर पर आगया है।