अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगले साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान

अगले साल यानि 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस बड़े ICC टूर्नामेंट से

अगले साल यानि 2023 में भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस बड़े ICC टूर्नामेंट से पाकिस्तान की टीम बाहर हो सकती है। सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका पर भी इस टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। दरअसल आईसीसी के नियम के हिसाब से क्रिकेट वर्ल्ड कप की सुपर लीग में शुरुआती सात स्थान पर रहने वाली टीम और टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाली टीम ही सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। 
1654595261 untitled(5)
वही आपको बता दें 13 टीमों की इस लीग की बाकी पांच टीमों को एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा और यहां की शुरुआती दो टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगी। मौजूदा समय में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीम शुरुआती सात टीमों में शामिल नहीं हैं। अगर आने वाले मैचों में ये टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं तो इन्हें एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना पड़ सकता है। जहां से भी सिर्फ टॉप दो टीमों को विश्व कप में जगह मिलेगी। अगर ये तीनों टीमें क्वालीफाइंग राउंड खेलती हैं तो किसी एक टीम का बाहर होना तय होगा। यहां, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बेहतर प्रदर्शन कर पाकिस्तान को विश्व कप से बाहर कर सकती हैं। 
1654595366 untitled(6)
वर्तमान हालातों की बात करें तो सुपर लीग में बांग्लादेश की टीम पहले और इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है।  अफगानिस्तान तीसरे और वेस्टइंडीज चौथे स्थान पर है। पांचवें स्थान पर भारत और छठे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इन सभी टीमों का सीधे विश्व कप में क्वालीफाई करना लगभग तय है। वहीं, नौवें नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड और दसवें नंबर पर मौजूद पाकिस्तान को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 11वें नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका भी परेशानी में है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।