आईसीसी विश्व कप 2019 का 22वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला गया। भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 89 रनों से करारी मात दे दी। वहीं विश्व कप इतिहास में भारत ने पाकिस्तान को हराने की अपनी जीत को बरकरार रखा। बीते रविवार को भारत और पाकिस्तान ने विश्व कप में अपना 7वां मैच खेला है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
पाकिस्तान को भारत ने 89 रनों से दी करारी मात
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में बादल छाए हुए थे लेकिन भारत की नई सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अपने ऊपर मौसम और पाकिस्तान के गेंदबाजों को हावी होने नहीं दिया। रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहली विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी को तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने केएल राहुल 57 रन को आउट किया। पाकिस्तान के खिलाफ अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए रोहित शर्मा ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली और टीम की जीत की नींव रखी।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी 77 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रनों का विशाल स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 1 ओवर मेडन करते हुए 3 विकेट 47 रन देकर लिए।
पाकिस्तान का पहला विकेट 13 रन पर गिर गया। विजय शंकर ने इमाम उल हक को एलबीडब्ल्यू करके भारत को पहला विकेट दिलाया। पाकिस्तान की पारी के दौरान तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। वहीं भुवनेश्वर कुमार का ओवर विजय शंकर ने डालते हुए इमाम उल हक का विकेट पहली ही गेंद पर ले लिया। इसके साथ ही विजय शंकर ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद का भी विकेट लिया।
पाकिस्तान की हार के बाद फैन्स ने इस तरह निकाला गुस्सा
Indian Captain vs. Pakistani Captain #INDvPAK #PAKvIND pic.twitter.com/XWU08m1iHF
— Sam ?? (@iamsam_PTI) June 15, 2019