पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ये काबिल खिलाड़ी पिक-अप ट्रक चलाने को हुआ मजबूर, कहा- देश के बदतर हालात.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ये काबिल खिलाड़ी पिक-अप ट्रक चलाने को हुआ मजबूर, कहा- देश के बदतर हालात….

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने क्रिकेट के डिपार्टमेंट में कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों की वजह से

हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने क्रिकेट के डिपार्टमेंट में कई बदलाव किए हैं। इन बदलावों की वजह से खिलाड़ियों के हालात सुधरने की बजाय और भी बदतर हो चुके हैं। कई काबिल क्रिकेटर्स का कैरियर खत्म होने की कगार पर आ चुका है। इन खिलाड़ियों के सामने सबसे बड़ी परेशानी तो रोजी-रोटी की उभर कर आ रही है।
1571041724 pakistan cricket team
पाकिस्तान देश की अर्थव्यवस्‍था पहले से ही खराब है जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों के लिए दो वक्त की रोटी भी खाना दुशवार हो रहा है। अपने परिवारों को पालने के लिए खिलाड़ियों को पिक वैन तक चलानी पड़ गई है। 
1571041808 fazal shuban pakistani cricketer
पाकिस्तानी  क्रिकेटर फजल सुभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में यह खिलाड़ी पिक वैन चलाता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में फजल सुभान ने दोहरा शतक लगाया हुआ है साथ ही टी20 क्रिकेट में 131 के स्ट्राइक रेट से रन लगाए हैं। 
1571041856 fazal shuban pakistani cricketer
फजल सुभान इस वीडियो में बता रहे हैं जब वह पहले डिपार्टमेंटल क्रिकेट खेला करते थे तब उन्हें 1 लाख रुपए मिल जाते थे लेकिन जब से इसे बंद कर दिया गया है उसके बाद से दो समय की रोटी भी खानी मुश्किल हो गई है। बता दें कि हबीब बैंक लिमटेड के लिए फजल क्रिकेट खेलते थे। 

पाकिस्तान की टेस्ट क्रिकेट टीम में फजल को सेलेक्ट कर रहे थे। पाकिस्तान में क्रिकेटरों के हालातों पर फजल ने कहा कि ऐसा मैं ही नहीं हूं जिसके सामने रोजी का संकट है बल्कि पाकिस्तान के कई ऐसे काबिल खिलाड़ी हैं जो अपने घरों पर बैठने के लिए मजबूर हो चुके हैं। 
1571041941 fazal subhan
फजल ने यह भी कहा कि आज तो हमने पेट भरने के लिए यह काम मिल रहा है लेकिर देश के हालात जैसे दिखाई दे रहे हैं उस हिसाब से तो कल हमारे पास यह भी विकल्प नहीं रहेगा। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं चल रहा है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में घर में खेली गई टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।