पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय ने कहा, भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय ने कहा, भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला

कराची : इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में भारत की हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में

कराची : इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप में भारत की हार के बाद पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो गयी और इस हार को वहां के क्रिकेट समुदाय में कुछ लोगों ने संदेह की नजर से देखा तो वहीं कई पूर्व खिलाड़ियों को इसमें कुछ गलत नहीं लग रहा। पूर्व क्रिकेटर बासित अली और सिकंदर बख्त ने कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि भारत पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर रखना चाहेगा। 
बासित ने कहा, ‘‘ किसी को बिना सबूत के आरोप नहीं लगाना चाहिए लेकिन एक पूर्व क्रिकेटर के तौर पर मैंने मैदान में जो देखा वही कह रहा हूं। जिस तरह से महेन्द्र सिंह धोनी ने आखिरी 10 ओवरों में बल्लेबाजी की वह काफी कुछ कहता है। उसे बड़े छक्के लगाने के लिए जाना जाता है और उसने अंतिम ओवर में सिर्फ एक छक्का लगाया।’’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘ वे (भारत) पाकिस्तान को सेमीफाइनल में नहीं देखना चाहते हैं।’’ 
पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने भी कहा कि भारत ने 338 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए ज्यादा प्रयास नहीं किया। लतीफ ने कहा, ‘‘ कोई क्या कह सकता है। सबने मैच देखा। हमने जो मैच देखा है उसी के आधार पर कुछ कह सकते हैं। मुझे लगता है भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला।’’ उन्होंने कहा कि आखिरी के 10 ओवरों में भारत ने रन बनाने की ज्यादा कोशिश नहीं की जबकि इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय आखिरी दस ओवर में काफी रन दे दिये। 
लतीफ से जब पूछा गया कि क्या भारतीय टीम ने ऐसा जानबूझ कर किया तो उन्होंने कहा, ‘‘बिना किसी सबूत के किसी को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए।’’ बख्त ने मैच से पहले आरोप लगाया था कि पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर रखने के लिये भारतीय टीम इंग्लैंड से हार सकती है और मैच के बाद उन्होंने कहा कि लोग अब ये तय कर सकते है कि वह सही थे या गलत। उन्होंने कहा, ‘‘भारत ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसमें मैच जीतने के लिए कोई गंभीरता नहीं दिखी और यही अपने आप में सब कुछ कहता है।’’ 
पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ का मानना है कि इंग्लैंड ने अपने खेल का स्तर बढ़ाया और दुर्भाग्य से भारत ऐसा नहीं कर सका। उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का अब भी मौका है और हमें इन चीजों को छोड़कर बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराने के बारे में सोचना चाहिए।’’ पूर्व कप्तान सलमान बट ने माना कि यह इंग्लैंड का दिन था। उन्होंने कहा, ‘‘ टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करना इंग्लैंड के लिए जरूरी था। जेसन राय और जानी बेयरस्टा ने टीम को शानदार शुरूआत दिलायी जिसके बाद भारत के लिए चीजें मुश्किल हो गयी।’’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।