पाकिस्तान विश्वकप के सेमीफाइनल में इन 3 तरीकों से पहुंच सकता है - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पाकिस्तान विश्वकप के सेमीफाइनल में इन 3 तरीकों से पहुंच सकता है

विश्वकप 2019 में पाकिस्तान का लगभग सफर खत्म हो चुका है। बीते बुधवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को

विश्वकप 2019 में पाकिस्तान का लगभग सफर खत्म हो चुका है। बीते बुधवार को इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड इन तीनों ने अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच जंग चल रही है। 
1562221483 england team
पाकिस्तान विश्व कप में अपना आखिरी लीग मैच शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। लेकिन कुछ तरीकों से पाकिस्तान सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकता है। दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को मैच में अपना रन रेट अच्छा करना पड़ेगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। 
1562221780 pakistan team

इन आंकड़ों के दम पर सेमीफाइनल में जगह बना सकता है पाकिस्तान-

बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी होगी और 350 का स्कोर बोर्ड पर खड़ा करना होगा। उसके बाद शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम को महज 39 रनों पर ऑलआउट करना होगा। मतलब बांग्लादेश को 311 रनों से पाकिस्तान को हराना होगा तभी वह सेमीफाइनल में पहुंच पाएगा। 
1562221900 fkhar jaman
पाकिस्तान दूसरे समीकरण के अनुसार टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 400 रन बनाने होंगे। उसके बाद 84 रनों पर बांग्लादेश की पूरी टीम को रोकना होगा। इसका मतलब यह कि 316 से पाकिस्‍तान को यह मैच जीतना होगा। ऐसा करने से पाकिस्तान का रन रेट न्यूजीलैंड से ज्यादा हो जाएगा। दरअसल न्यूजीलैंड अंक तालिका में 11 रनों के साथ चौथे स्‍थान पर है और उसका रन रेट पाकिस्तान से अच्छा है। 
1562222003 pakistan
तीसरे समीकरण के मुताबिक टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 450 का स्कोर खड़ा करना होगा। उसके बाद बांग्लादेश को 129 रनों पर ऑलआउट करना पड़ेगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 450 रन बनाकर 321 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। ऐसा करने से पाकिस्तान का रन रेट ज्यादा हो जाएगा और वह सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। 
1562222128 bangladesh team
दूसरी तरफ बांग्लादेश टॉस जीत जाती है और पहले बल्लेबाजी करती है तो पाकिस्तान बिना खेले ही फेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा। क्योंकि न्यूजीलैंड के रन रेट से पाकिस्तान का रन रेट इस हालत में कम हो जाएगा और वह सेमीफाइनल में नहीं जा पाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।