Pakistan ने New Zealand को 7 विकेट से दी मात, सलामी बल्लेबाज़ ने खेली 180 रन की पारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Pakistan ने New Zealand को 7 विकेट से दी मात, सलामी बल्लेबाज़ ने खेली 180 रन की पारी

पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में ही ओपनर विल

पांच टी20 मैच की सीरीज के ड्रॉ होने के बाद अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज चल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला कल रात को रावलपिंडी में खेला गया। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर शानदार शतकीय पारी खेल फखर जमान ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इस सीरीज में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में डैरिल मिचेल के शतक की मदद से 336 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 10 गेंद रहते हासिल कर लिया।
1682835184 pakistan vs new zealand 1
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में ही ओपनर विल यंग केवल 19 रन बनाकर हैरिस राउफ का शिकार बन गए। इसके बाद चैड बोवेस और मिचेल ने मिलकर स्कोर को 119 रन तक पहुंचाया, इस बीच बोवेस ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 51 रन के निजी स्कोर पर राउफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यहां से मिचेल और कप्तान टॉम लैथम ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 183 रन की साझेदारी हुई और दोनो ने स्कोर को 300 के पर पहुंचाया।
1682835206 359057
इस बीच डैरिल मिचेल ने सीरीज का दूसरा शतक लगाया। मिचेल ने 119 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली। मिचेल को नसीम शाह ने 46वें ओवर में आउट किया। वहीं कप्तान लैथम थोड़ा अनलकी रहे और शतक से मात्र दो रन दूर रह गए। उन्हें 98 रन के निजी स्कोर पर राउफ ने आउट किया। अंत में निशान ने 17 रन की पारी खेल स्कोर को 336 तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राउफ ने चार विकेट हासिल किए।
1682835232 0abb4b3dbd9ec0b44091fa457ea35e2b7606ed9b
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इमाम उल हक 24 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद तीन नंबर बैटिंग करने आए कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 200 के पार ले गए। 
1682835252 fu502miagaibhuo
बाबर 66 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार हो गए। लेकिन पिछले मैच में शतक लगाने वाले फखर जमान टिके रहे और अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया और चौथे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर नाबाद 119 रन जोड़े और अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी दिला दी। फखर ने 144 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 180 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रिजवान ने भी  41 गेंदों पर 54 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।