पांच टी20 मैच की सीरीज के ड्रॉ होने के बाद अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैच की वनडे सीरीज चल रही है, जिसका दूसरा मुकाबला कल रात को रावलपिंडी में खेला गया। पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर शानदार शतकीय पारी खेल फखर जमान ने अपनी टीम को जीत दिलाई। इस सीरीज में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी जीत है। न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में डैरिल मिचेल के शतक की मदद से 336 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य 10 गेंद रहते हासिल कर लिया।
पहले बैटिंग करते हुए कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में ही ओपनर विल यंग केवल 19 रन बनाकर हैरिस राउफ का शिकार बन गए। इसके बाद चैड बोवेस और मिचेल ने मिलकर स्कोर को 119 रन तक पहुंचाया, इस बीच बोवेस ने अपना अर्धशतक पूरा किया और 51 रन के निजी स्कोर पर राउफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। यहां से मिचेल और कप्तान टॉम लैथम ने पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 183 रन की साझेदारी हुई और दोनो ने स्कोर को 300 के पर पहुंचाया।
इस बीच डैरिल मिचेल ने सीरीज का दूसरा शतक लगाया। मिचेल ने 119 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली। मिचेल को नसीम शाह ने 46वें ओवर में आउट किया। वहीं कप्तान लैथम थोड़ा अनलकी रहे और शतक से मात्र दो रन दूर रह गए। उन्हें 98 रन के निजी स्कोर पर राउफ ने आउट किया। अंत में निशान ने 17 रन की पारी खेल स्कोर को 336 तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से हैरिस राउफ ने चार विकेट हासिल किए।
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के दोनों ओपनर ने अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इमाम उल हक 24 रन बनाकर मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद तीन नंबर बैटिंग करने आए कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने शतकीय साझेदारी कर स्कोर को 200 के पार ले गए।
बाबर 66 रन बनाकर ईश सोढ़ी का शिकार हो गए। लेकिन पिछले मैच में शतक लगाने वाले फखर जमान टिके रहे और अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक लगाया और चौथे विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर नाबाद 119 रन जोड़े और अपनी टीम को सात विकेट से जीत दिलाई और सीरीज में 2-0 की बढ़त भी दिला दी। फखर ने 144 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 180 रन की शानदार पारी खेली। वहीं रिजवान ने भी 41 गेंदों पर 54 रन बनाए।