टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड का ऐलान, बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान स्क्वॉड का ऐलान, बाबर आजम ने इन खिलाड़ियों को दी टीम में जगह

पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2021 में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले के

पाकिस्तान ने टी-20 विश्व कप 2021 में रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले अपने पहले मुकाबले के लिए12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मालूम हो पाकिस्तान अब तक किसी भी वर्ल्ड कप में भारत को नहीं मात दे पाया है। फिर वो 50-ओवर का हो या टी 20 फॉर्मेट का। 
1634982441 1
ऐसे में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए उन सभी प्रमुख खिलाड़ियों को अपनी टीम में लिया है, जिनका रिसेंटली में अच्छा प्रदर्शन रहा है।      
1634982391 17
वहीं भारत अब विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 13-0 तक बढ़ाना चाहेगा। दरअसल 1992 के बाद से टीम इंडिया और पाकिस्तान 12 बार वर्ल्ड कप में टक्कर हुई है, जिसमें से भारत का वनडे में 7-0 और टी-20 में 5-0 का रिकॉर्ड रहा है। 
1634982465 19
बता दें, आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय टीम दूसरे और पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर है।भारत के साथ मैच खलेने के बाद पाकिस्तान को अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ खेलना है। वहीं सुपर 12 के मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान ने अपने दो-दो प्रैक्टिस मैच खेले थे।  भारत ने अपने दोनों वॉर्म-अप मैच में जीत दर्ज की थी जबकि पाकिस्तान को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले अभ्यास मैच में जीत मिली थी।  
1634982485 20
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की 12 सदस्यीय टीम इस प्रकार :
 बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।